img-fluid

नड्डा की गाड़ी में बैठकर निकल गए शिवराज, लगभग आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा; लोकसभा चुनाव लडऩे की अटकलें

February 03, 2024

नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अचानक तीन दिन में दो बड़े नेताओं से मुलाकात से सियासत गरमा गई है। दो दिन पहले अचानक लखनऊ पहुंचकर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद कल रात शिवराज ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। शिवराज यहां भाजपा सांसद शंकर लालवानी के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। विवाह समारोह के बाद वे नड्डा की कार में सवार होकर उनके घर जा पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई। योगी के बाद नड्डा से हुई मुलाकात से शिवराज के लोकसभा चुनाव लडऩे की संभावना बढ़ गई है। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा था कि शिवराज को लोकसभा चुनाव लड़वाया जाएगा।

Share:

इस्राइली नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने पर भड़के नेतन्याहू, बाइडन के फैसले की आलोचना की

Sat Feb 3 , 2024
तेल अवीव। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनका देश उन सभी पर कार्रवाई करता है जो कानून तोड़ते हैं। उनका यह बयान तब सामने आया है, जब बाइडन प्रशासन ने वेस्ट बैंक में बसने वाले उन यहूदियों पर प्रतिबंध लगाए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved