विदिशा। दुपारिया में पुजारी परिवार के मुखिया धीरेन्द्र गोस्वामी व उनकी बेटी द्वारा भाजपा नेताओ के आतंक से भयभीत होकर आत्महत्या करने का कदम उढाने से पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। परिवार का आरोप है कि धीरेन्द्र गोस्वामी के सुसाईड नोट में तीन बड़े भाजपा नेताओ के नाम हे जिनके संबंध सीधे मुख्यमंत्री उनके परिवार से है। इस बजट से पुलिस एफ.आई.आर में उनके नाम नही जोड़ रही है। कांग्रेस लगातार गोस्वामी परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। पहले विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने परिवार के साथ चक्कजाम किया। इसके बाद जिला प्रभारी जिला अध्यक्ष राकेश कटारे व विधायक भार्गव ने पीडि़त परिवार के घर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा कराई व पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दी। गृहमंत्री से प्रेम कांफ्रेस कर तीन दिन में डी.आई.जी. से जांच करवाकर कार्यवाही करने का बयान दिया था लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने को लेकर महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री आशा सिंह राजपूत द्वारा माधवगंज पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कटारे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दोपहर दो बजे से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन शाम 4:30 बजे तक चलता रहा जिमें संबोधित करते हुए महिला नेत्रियो सहित कांग्रेस नेताओ ने सी.एम हाऊस व पुलिस प्रशासन पर रसूखदार अपराधियों को बचाने के आरोप लगाया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि प्रदेश से हर दिन अमानवीय अत्याचार और नागरिकों को सताए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह कितनी बड़ी विडंबना है कि एक बेटी छेड़छाड़ से दुखी होकर आत्महत्या कर लेती है और उसे न्याय नहीं मिलता। तंग आकर उसके पिता को भी आत्महत्या करनी पड़ती है। वहीं, डबरा में अल्पसंख्यक समुदाय के युवक के साथ अत्याचार का वीडियो सामने आया। अगर यह घटनाएं भी शिवराज सरकार की आंखें नहीं खोल सकती तो आखिर कौन सा अत्याचार देखने के बाद इनकी आत्मा जागेगी। प्रदेश में दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और महिलाओं सभी के साथ अत्याचार के समाचार सामने आ रहे हैं। सरकार सिर्फ लीपापोती करने, पाखंड करने और अभिनय करने में व्यस्त है। हमें इन हालात को बदलना होगा।
धरना प्रदर्शन होने के बाद महिला कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कोतवाली तक पहुंचे जहां कोतवाली टी.आई. को ज्ञापन सौपते हुए मांग की गई
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदकिशोर शर्मा, बाबूलाल वर्मा, सुरेश बाबू पाठक, डॉ. शिवराज पिपरौदिया, गोविंद भार्गव, राजकुमार पासी, पर्वत गौड़, मुलचंद कबीर पंथी, मुआज कामिल, नीतू सिंह, सुनीता घावरे, डॉ. पल्लवीराज सक्सैना, पार्वती मौर्य, सोनू जैंन, रीना सिंह राजपूत, वर्षा राजपूत, चंदा अहिरवार, मीना राजपूत, शहाना हसना, फरजाना खान, शीतल, सुनीता कुशवाह, आरती अहिरवार, सपना अहिरवार, किरन अहिरवार, सम्पत बाई, संजना अहिरवार, सुहानी सिंह सोलंकी, भोलाराम अहिरवार, अनिकेत सेन, मुलायम कुशवाह, भूपेन्द्र रघुवंशी सहित बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved