• img-fluid

    इंदौरी समिट के लिए शिवराज अगले माह 10 दिनी विदेश दौरे पर

  • April 21, 2022


    अफसरों ने शुरू की तैयारी, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और स्विट्जरलैंड का होगा दौरा, निवेशकों से करेंगे वन-टू-वन चर्चा
    इंदौर।  कोरोना (Corona) के चलते दो साल और उसके पूर्व कांग्रेस सरकार (Congress government) प्रदेश में काबिज रही। नतीजतन 4 साल से अधिक का समय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की विदेश यात्राओं (foreign visits) को हो गया है, मगर अब इंदौर में 4 से 6 नवम्बर को समिट आयोजित होगी, जिसके मद्देनजर अगले महीने मुख्यमंत्री के विदेशी दौरे शुरू हो रहे हैं।


    पूर्व में हर दो साल में इंदौर में ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन होता रहा, जिसमें देश-विदेश के उद्योगपति और निवेशकों के साथ पूरी प्रदेश सरकार का जमावड़ा होता आया। अब 4 से 6 नवम्बर को यह समिट आयोजित की जा रही है, जिसके चलते अगले माह 13-14 मई से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की 10 दिवसीय विदेश यात्राएं शुरू हो रही है। उद्योग मंत्रालय, एमपीएसआईडीजी व अन्य ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री अमेरिका (America), ब्रिटेन (Britain),  जर्मनी (Germany) और स्वीट्जरलैंड (Switzerland) जाएंगे और उनके साथ अफसर और प्रतिनिधि मंडल भी शामिल रहेगा।


    मुख्यमंत्री का इंदौर दौरा हो गया एकाएक निरस्त
    मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को आज इंदौर आना था। कल रात उनका कार्यक्रम जारी भी किया गया, मगर आज सुबह पता चला कि अपरिहार्य कारणों से मुख्यमंत्री का आज का दौरा निरस्त हो गया है। दरअसल एक विवाह समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री इंदौर आ रहे थे। दोपहर 3 बजे इंदौर आकर उन्हें सवा 4 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा नसरुल्लागंज के लिए रवाना होना था, मगर अब इंदौर दौरा निरस्त हो गया। दरअसल कल भोपाल में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आयोजन की तैयारियां भी चल रही हैं।

    Share:

    मद्दा की तलाश में छापे- कालिंदी गोल्ड, फिनिक्स सैटेलाइट हिल्स पर सुप्रीम कोर्ट देगी निर्देश

    Thu Apr 21 , 2022
    इंदौर। भगोड़े भूमाफिया दिलीप सिसौदिया (Fugitive land mafia Dilip Sisodia) उर्फ दीपक जैन उर्फ मद्दे को फरार हुए सवा साल होने को आए, मगर अभी तक पुलिस (Police) तलाश नहीं कर सकी है। अब कल रात खजराना पुलिस ने मद्दा के घर और कुछ अन्य ठिकानों पर छापे डाले और नोटिस भी चस्पा किया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved