img-fluid

योगी स्टाइल में शिवराज: MP में चला ”मामा” का बुलडोजर

March 20, 2022

भोपाल: भाजपा सरकार (BJP government) में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इन दिनों बुलडोजर की बहुत चर्चा है. यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में तो बुलडोजर की चर्चा इस कदर हुई की लोग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बुलडोजर बाबा के नाम से जानने लगें. इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी बुलडोजर का असर देखने को मिल रहा है. यहां सीएम शिवराज (CM Shivraj) अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए लगातार अपराधियों के घर को बुलडोजर से ध्वस्त करवा रहे हैं.


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए उनके घर पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करना शुरू किया. अब एमपी की शिवराज भी अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है. बता दें की श्योपुर (sheopur) में तीन आरोपियों ने जंगल में लकड़ी बीनने गई नाबालिक किशोरी को अकेला देख दुष्कर्म किया. 15 वर्षीय नाबालिक तीनों आरोपियों को पहचानती थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों शहबाज खान, मोशिन खान और रियाज खान पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. प्रशासन ने सीएम शिवराज के आदेश के बाद तीनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला कर उनके घर को ध्वस्त कर दिया है.

वहीं इसके पहले रायसेन (Raisen) में बच्चों को लेकर हुई मामूली विवाद में दो समुदाय के बीच हिंसक टकराव हो गया. एक पक्ष ने गोली चला दी जिससे राजू आदिवासी की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंची. अब तक 14 अपराधी हिरासत में लिए जा चुके हैं. सीएम शिवराज द्वारा कार्रवाई के कड़े निर्देश के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर लगाकर चार मकान ध्वस्त कर दिए हैं.

Share:

पुलिया के नीचे मिला अधेड़ का शव, मामला दर्ज

Sun Mar 20 , 2022
जबलपुर। गोराबाजार थानांतर्गत ग्राम भीटा (Village Bhita under Gorabazar police station) के सिद्ध नगर में रविवार को नाले पर बनी पुलिया के नीचे एक अधेड़ की लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक शराब (deceased wine) पीने का आदि था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। गोराबाजार थाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved