img-fluid

8 महीने में ही शिवराज सरकार का दूसरा फैसला पलटा, दो साल पहले ही रात में दुकानें खोलने के निर्देश दिए थे 

July 13, 2024

इंदौर। 8 महीने में ही मोहन सरकार (Mohan Goverment) ने पुरानी शिवराज (Shivraj) सरकार का एक और फैसला पलटकर रख दिया। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने अवैध कालोनियों को वैध करने का फैसला भी वापस ले लिया था।

दरअसल दो साल पहले तत्कालीन शिवराज सरकार ने इंदौर (Indore) और भोपाल (Bhopal) में रातभर खान-पान की दुकानें खुली रखने की योजना को मंजूरी दी थी। इंदौर में बीआरटीएस के आसपास खाने की दुकानें खोलने की अनुमति थी। इसका उद्देश्य था कि कई संस्थानों में नाइट शिफ्ट चलती है और कई जगह कोचिंग भी देर रात को छूटती है।


ऐसे में लोग खाने की जगह तलाशते रहते हैं, लेकिन इसकी आड़ में शहर के कई इलाकों में दुकानें खुलने लगी थीं और कई जगह नशाखोरी की घटनाएं बढ़ गईथी। कल मुख्यमंत्री याइव ने इस फैसले को वापस लेने के निर्देश दिए और कलेक्टर आशीष सिंह ने तुरंत आदेश भी जारी कर दिया। इसके पहले मुख्यमंत्री अवैध कालोनियों के वैध करने के फैसले को भी वापस ले चुके हैं और उस पर भी कई नियम डाल चुके हैं। शहर के बुद्धिजीवी इस फैसले को शहरहित में सही और आवश्यक बता रहे हैं।

Share:

US Election: एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले समूह को दिया भारी चंदा

Sat Jul 13 , 2024
वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) होंगे। ऐसे में सियासी दलों के चुनाव प्रचार अभियान में तेजी देखी जा रही है। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) की सेहत को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के भीतर चिंताएं बढ़ रही हैं। उधर, दिग्गज अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved