इंदौर। 8 महीने में ही मोहन सरकार (Mohan Goverment) ने पुरानी शिवराज (Shivraj) सरकार का एक और फैसला पलटकर रख दिया। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने अवैध कालोनियों को वैध करने का फैसला भी वापस ले लिया था।
दरअसल दो साल पहले तत्कालीन शिवराज सरकार ने इंदौर (Indore) और भोपाल (Bhopal) में रातभर खान-पान की दुकानें खुली रखने की योजना को मंजूरी दी थी। इंदौर में बीआरटीएस के आसपास खाने की दुकानें खोलने की अनुमति थी। इसका उद्देश्य था कि कई संस्थानों में नाइट शिफ्ट चलती है और कई जगह कोचिंग भी देर रात को छूटती है।
ऐसे में लोग खाने की जगह तलाशते रहते हैं, लेकिन इसकी आड़ में शहर के कई इलाकों में दुकानें खुलने लगी थीं और कई जगह नशाखोरी की घटनाएं बढ़ गईथी। कल मुख्यमंत्री याइव ने इस फैसले को वापस लेने के निर्देश दिए और कलेक्टर आशीष सिंह ने तुरंत आदेश भी जारी कर दिया। इसके पहले मुख्यमंत्री अवैध कालोनियों के वैध करने के फैसले को भी वापस ले चुके हैं और उस पर भी कई नियम डाल चुके हैं। शहर के बुद्धिजीवी इस फैसले को शहरहित में सही और आवश्यक बता रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved