भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव से पहले किसानों को लुभाने के लिए बीजेपी ने यहां बड़ा प्लान तैयार किया है। बताया जा रहा है कि इससे लाखों किसानों को फायदा पहुंचेगा। दरअसल राज्य की शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने उन किसानों को राहत देने का ऐलान कर दिया है जिन्होंने बकाये राशि की भुगतान नहीं की है। कहा जा रहा है कि राज्य में सरकार करीब 11 लाख 19 हजार डिफॉल्टर किसानों का करोड़ों रुपये का बकाया ब्याज की राशि माफ कर देगी। यह राशि करीब 2023 करोड़ रुपया है।
किन किसानों को होगा फायदा
मध्य प्रदेश कैबिनेट (Madhya Pradesh cabinet) ने किसानों की ब्याज राशि माफ कर निश्चित तौर से उन्हें बड़ी राहत दी है। सीएम चौहान ने कहा है कि जो किसान कर्ज माफी के चक्कर में डिफॉल्टर (defaulter) हो गए हैं उनके ब्याज की राशि सरकार भरेगी। बता दें कि सरकार के इस ऐलान का लाभ जिला सहकारी केंद्रीय बैकों से संबंधित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के ऐसे डिफॉल्टर किसानों को मिलेगा जिनका 31 मार्च 2023 की स्थिति में मूल एवं ब्याज मिला कर दो लाख रुपये तक का कर्ज बकाया हो।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने लोन पर ब्याज माफ करने के लिए बजट में करीब 2400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जानकारी के मुताबिक, 12 मई को उन किसानों की लिस्ट जारी होगी जिन्हें शिवराज सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved