भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) भोपाल और इंदौर में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel) यानी विमान ईंधन पर वैट 25 से घटाकर 4 प्रतिशत करने की तैयारी कर रही है। विमानन विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भेज दिया है। संभवत: अगले सप्ताह में इसका आदेश जारी हो जाएगा। बता दें कि मप्र में भोपाल और इंदौर को छोड़कर अन्य शहरों के हवाई अड्डों पर एटीएफ भरवाने पर 4 प्रतिशत वैट लगता है। बता दें कि मध्य प्रदेश में प्रति सप्ताह 588 फ्लाइट आती हैं।
मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में और अधिक उड़ानें शुरू करने और राज्य में हवाई संपर्क में सुधार के लिए विमान ईंधन पर वैट में कमी करने की मांग राज्य सरकार से की थी। उन्होंने 1 सितंबर को इंडिगो एयरलाइंस की ग्वालियर-इंदौर उड़ान के शुभारंभ और इंदौर-दुबई उड़ान को फिर से शुरू करने के लिए डिजिटल माध्यम से नई दिल्ली से एक समारोह को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा था- मैंने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को एटीएफ (विमान ईंधन) पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को कम करने के लिए एक पत्र लिखा है। 8-9 राज्य हैं, जहां एटीफ पर वैट एक से चार प्रतिशत तक ही है और इसके परिणामस्वरूप उन राज्यों से उड़ानों में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि मध्यप्रदेश में एटीएफ पर वैट के अलग-अलग स्लैब हैं जो 4 से 25 प्रतिशत तक हैं। मैं मध्यप्रदेश सरकार से पूरे राज्य में इसे समान रूप से एक से चार प्रतिशत तक लाने का अनुरोध करता हूं।
पूरे प्रदेश में एक समान वैट
मध्यप्रदेश में खजुराहो, जबलपुर और ग्वालियर हवाई अड्डों पर वैट 4 प्रतिशत है जबकि प्रदेश के अन्य हवाई अड्डों पर यह 25 प्रतिशत है। मध्यप्रदेश में और अधिक उड़ानें शुरू करने के लिए वैट को कम करके एक से 4 प्रतिशत तक की सीमा में लाने और पूरे प्रदेश में एक समान बनाया जाना चाहिए। यदि मध्यप्रदेश में एटीएफ पर वैट समान रूप से लागू होता है तो मैं मध्यप्रदेश से और उड़ानें शुरू करने के लिए विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ प्रयास करुंगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved