भोपाल। मध्यप्रदेश के शासकीय कर्मचारियों (government employees) की ये दिवाली धूम-धड़ाके से मनेगी। क्युकी, शिवराज सरकार (Shivraj government) 4% महंगाई भत्ता (DA) देने की तैयारी कर रही है। साथ ही साथ दीवाली (Diwali) से पहले एरियर देने की योजना पर भी काम चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान (payment of dearness allowance) अक्टूबर पेड टू नवंबर के वेतन में किया जाएगा, लेकिन दिवाली 24 अक्टूबर को है, इसलिए यह भी विचार किया जा रहा है कि कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान त्योहार के पहले यानी अक्टूबर में ही कर दिया जाए। अंतिम निर्णय 11 अक्टूबर के बाद लिया जाना है।
4 प्रतिशत DA की बढ़ोतरी होने पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। इसमें कर्मचारियों को हर महीने 620 रुपए और अफसरों को 8558 रुपए तक का फायदा होगा। साथ ही 3 महीने के एरियर की कर्मचारियों की न्यूनतम राशि 1860 रुपए और अधिकतम अफसरों की 34232 रुपए उनके GPF (जनरल प्रोविडेंट फंड) अकाउंट में डाली जा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved