• img-fluid

    शिवराज सरकार ने स्कूल-कॉलेजों के लिए की बड़ी घोषणा, फीस और एडमिशन में दी राहत

  • April 09, 2022

    भोपाल। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने कॉलेज स्टूडेंट और अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल शिक्षा विभाग के द्वारा साल 2022-23 के लिए फीस नहीं बढ़ाने घोषणा कर दी है। इसके संबंध में शिक्षा विभाग की अकादमिक शाखा (academic branch) ने आदेश जारी करते हुए विद्यार्थियों को राहत दी है। बता दें कि बीते 2 सालों से महामारी की वजह से अभिभावक अपनी फीस भरने में समर्थ नजर आ रहे थे। इसके बाद करीब 3 साल से सरकार के द्वारा फीस नहीं बढ़ाई जा रही है।


    उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) ने कहा कि महामारी को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में भी शासकीय महाविद्यालय और निजी कॉलेजों में किसी भी तरह के शुल्क वृद्धि नहीं किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति में अभी भी सुधार नहीं है। इसलिए ये तीसरा वर्ष है जब किसी प्रकार के शिक्षण शुल्क वृद्धि नहीं की जा रही है।

    स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) ने भी बच्चों के हक में बड़ा फैसला लिया है। नए नियमों के अनुसार अब कोई भी स्कूल कक्षा पहली से आठवीं तक प्रवेश के लिए बच्चों से टेस्ट नहीं ले सकेंगे। ये नियम CBSE, ICSE और मध्यप्रदेश बोर्ड (MP BOARD) से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में लागू होगा। अभी से पहले कई स्कूल एडमिशन टेस्ट में बच्चों कमजोर बताकर प्रवेश नहीं देते थे। ऐसे में उनपर मानसिक रूप से गलत असर पड़ता था।

    Share:

    सोनम कपूर के ससुराल से चोरी हुआ 2.4 करोड़ रुपये का कीमती सामान

    Sat Apr 9 , 2022
    नई दिल्ली: अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के दिल्ली आवास (Delhi Home) से फरवरी में 2.4 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण (cash and jewelery) चोरी होने कि खबर सामने आई है. इसकी जानकारी शनिवार को साझा की गई. आईएएनएस (IANS) के अनुसार पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने घटना की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved