उज्जैन। कांग्रेस के दिग्गज नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Veteran Congress leader and former CM of MP Digvijay Singh) महाकालेश्वर मंदिर की सशुल्क दर्शन व्यवस्था पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने मंदिरों का भी व्यावसायीकरण कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि ओंकारेश्वर में लगाई जाने वाली आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति चीन में बनवाई जा रही है।
दिग्विजय सिंह ने गाए ये आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (former CM of MP Digvijay Singh) ने महाकालेश्वर मंदिर की सशुल्क दर्शन व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि विशेष दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर में 250 रुपये लिए जा रहे हैं, जबकि गर्भगृह में जल चढ़ाने के लिए 750 रुपये की रसीद दी जा रही है। इसी तरह भस्मारती में प्रवेश के लिए 200 रुपये की रसीद काटी जा रही है।
‘मंदिर का किया व्यावसायीकरण‘
पूर्व सीएम ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के विस्तारीकरण की योजना की मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने शिकायत की थी. इसके लिए 300 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया गया था। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) का पूरी तरह व्यवसायीकरण कर दिया गया है। महाकालेश्वर मंदिर के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहुमंजिला इमारत बनाकर उसका भी व्यवसायीकरण कर दिया है।
‘मूर्ति चीन में होगी तैयार आदि शंकराचार्य की मूर्ति‘
“पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि खंडवा में जिले के ओकरेश्वर में शंकराचार्य की मूर्ति लगाए जाने की घोषणा की गई। यह मूर्ति चीन में तैयार करवाई जाएगी। इसके लिए 3 लोगों का प्रतिनिधिमंडल भी चीन जाएगा।” पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में काम करने वाले सभी बड़े ठेकेदार गुजरात से आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के ठेकेदारों को काम नहीं मिल पा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved