सीहोर: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने सीहोर जिले के नसरुल्लागंज (Nasrullaganj) का नाम बदलने का फैसला किया है. अब इस शहर को भैरूंदा के नाम से जाना जाएगा. प्रदेश सरकार (state government) ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. दरअसल शिवराज सरकार ने नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा (bhairunda) करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) से मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार ने इसका नाम बदलने को लेकर नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया.
मालूम हो कि नसरुल्लागंज में अपने एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह ने नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा करने की घोषणा की थी. नसरुल्लागंज सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के अंतर्गत आता है. इससे पहले राज्य सरकार भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर और होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर चुकी है.
मध्य प्रदेश में इसी साल हबीबगंज रेलवे स्टेशन का भी नाम बदला गया है, अब इस स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है. खबर यह भी है कि जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का भी नाम बदलने की कवायद चल रही है. डुमना एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर रखने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है.
चुनावी साल में राज्य सरकार अब तक एक के बाद एक कई जगहों के नाम बदल चुकी है. भोपाल के मिंटो हॉल का भी नाम बदलकर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर किया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी बीजेपी की सरकार है. मध्य प्रदेश के अलावा देश के कई बीजेपी शासित प्रदेशों में कई जगहों के नाम बदले गए हैं. चुनावी साल में शहर और जगहों के नाम बदलना शिवराज सरकार के लिए कितना लाभदायक होगा यह तो चुनावों के बाद ही पता चलेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved