भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सोमवार को राजभवन में हुए अखंडता का उत्सव समारोह (celebration of integrity) में अपनी प्राथमिक शाला की शिक्षिकाओं (primary school teachers) को देखकर भाव-विभोर हो उठे।
गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर राजभवन के संदीपनि सभागार में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोपाल में निवासरत गुजराती और मराठी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने सभागार में जैसे ही कोकिला शेठ और रोहिणी फड़नीस को देखा, वे तत्काल आशीर्वाद प्राप्त करने उनके पास पहुँचे, चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
कोकिला शेठ और रोहिणी फड़नीस ने बताया कि पुराना भोपाल क्षेत्र की मारवाड़ी रोड पर संचालित तत्कालीन गुजराती समाज प्राथमिक शाला में वे मुख्यमंत्री चौहान की शिक्षिका थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved