रामेश्वर धाकड़, भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यावरण बचाने की मंशा से साल भर पहले नर्मदा जयंती पर रोजाना एक पेड़ लगाने की ली गई प्रतिज्ञा को पूरा कर लिया है। मुख्यमंत्री की व्यस्थताओं के बावजूद साल भर तक रोज एक पेड़ लगाने वाले वे दुनिया के पहले नेता बन गए हैं। इस अवधि में कोरोना की दूसरी एवं तीसरी लहर का प्रकोप रहा, लेकिन शिवराज रोज पेड़ लगाने का संकल्प पूरा करते रहे। अब तक वे 460 पेड़ लगा चुके हैं। जिसमें ज्यादातर धार्मिक, औषधि महत्व एवं पर्यावरण की शुद्धि वाले पेड़-पौधे हैं।
इन राज्यों में लगाए पेड़
शिवराज एक साल के भीतर पश्चिम बंगाल, गुजरात, उप्र, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, गोवा आदि राज्यों के प्रवास पर गए। वहां भी उन्होंने पेड़ लगाए।
ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के खतरों के बीच यदि धरती को अगली पीढ़ी के जीने लायक रखना है तो प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर पौधारोपण करना चाहिए और पौधों को बड़ा करने की जिम्मेदारी भी लेना चाहिए।
शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री, मप्र
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved