इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूल (private school) की तर्ज पर सुविधा देने को लेकर काम कर रहे है. इस बीच इंदौर के विधानसभा क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) द्वारा क्षेत्र के छात्रों को सभी जरूरत का सामान वितरण किए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथो विधानसभा क्रमांक 3 के 22 शासकीय स्कूलों के छात्रों को 110 कंप्यूटर, 110 यूपीएस, 22 एलसीडी प्रोजेक्टर, 22 प्रिंटर और 110 फर्नीचर सेट वह विधानसभा 3 की आंगनबाड़ियों में और शहर के सभी अनाथ आश्रमों के लिए 60 ट्रैंपोलिन जंपर वितरित करवाए गए है.
विधानसभा 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सीएम हाईराइज स्कूल बनवा रहे है. उसी के तहत मेरे द्वारा विधायक निधि से शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूलों को आधुनिक बनाने के हिसाब से यह सामग्री वितरित की जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर कहा कि बीजेपी के युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा में नवाचार किया है. सीएम ने कहा कि बच्चे इन उपकरणों को जमकर इस्तेमाल करें. साथ ही स्कूल प्रबंध को हिदायत दी है कि इन उपकरणों का सही तरीके से रख रखाव किया जा सके.
सीएम ने कहा कि शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर हम सीएम स्कूल बनवा रहे हैं. प्रदेश के हर गांव में हर शहर में अत्याधुनिक सीएम राइज स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है. देखा जाता था कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूलों के अंदर ही लेबोरेटरी, पुस्तकालय, स्विमिंग पूल होते थे, इसीलिए हमने सी एम राइज स्कूल के अंदर प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर अत्याधुनिक स्कूल बनाएं हैं.
अब शासकीय स्कूल के बच्चे भी पढ़ेंगे-लिखेंगे, खेलेंगे-कूदेंगे इसीलिए हमारे द्वारा नवाचार किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए यह भीं कहा कि 12वीं में अगर अच्छे प्रतिशत से बच्चे पास होंगे. तो मामा उन्हें लैपटॉप दिलवाएगा. यही नहीं वह किसी भी सब्जेक्ट के आगे पढ़ाई करेगा तो उन्हें फीस के लिए चिंतित नहीं होना है. वह किसी भी फील्ड में पढ़ाई बेखौफ कर सकते हैं. उसका पैसा भी मामा द्वारा दिया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved