भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मौजूदा हालात में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का दावा है कि हम कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third wave) से निपटने की रणनीति बना चुके हैं। सरकार ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर (Third wave) में बच्चे (Child) ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए हर जिले में बच्चों (Children) के लिए अलग से आईसीयू (ICU) बनवा रहे हैं। भोपाल के हमीदिया (Hamidia) में बच्चों (Children) के लिए अगल से 50 आईसीयू (ICU) तैयार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री का यह भी दावा है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण (Infection) कम हुआ है। अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved