• img-fluid

    सुबह 8.45 पर होगा शिवराज कैबिनेट का विस्तार, विधायको के पास पहुंचा फोन, ये तीन चेहरे लेंगे शपथ

  • August 25, 2023

    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले शिवराज कैबिनेट विस्तार (Shivraj cabinet expansion) को लेकर सियासी बाजार गर्म है। लगातार दो दिन से मीटिंग भी हो रही है, लेकिन मंत्रियों के नाम (names of ministers) पर पेंच फंसा हुआ था। चुनाव को करीब डेढ़-दो महीने ही बचे हैं। इन सबके बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि, शिवराज कैबिनेट का विस्तार कल होगा। कल सुबह शनिवार सुबह 8.45 बजे शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) का विस्तार होगा।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देररात राजपाल मंगूभाई पटेल (Rajpal Mangubhai Patel) से मुलाकात की। इसके बाद शनिवार सुबह कैबिनेट विस्तार होने की जानकारी दी गई है। शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) सुबह 8.45 पर राजभवन में होगा। विधायको के पास फ़ोन पहुँचा है। शिवराज मंत्रिमंडल में तीन चेहरे लेंगे शपथ। मंत्रिमंडल में जगह विंध्य से राजेंद्र शुक्ला, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन ओर बुंदेलखंड से राहुल लोधी को मिलेगी।

    जानकारी के लिए आपको बता दें कि, गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से 7वीं बार के विधायक चुने गए हैं। वे 1985, 1990, 1993 और 2003 में विधायक चुने गए। विधानसभा की कई समितियों के सदस्य और सभापति रह चुके हैं.वो जिला सहकारी बैंक एवं भूमि विकास बैंक बालाघाट के संचालक और बालाघाट जिला बीजेपी के उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। बिसेन 1998 और 2004 में लोकसभा का चुनाव भी जीते। उन्हें तीन बार मध्य प्रदेश बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया गया।


    वहीं राजेंद्र शुक्ला रीवा सीट से चार बार विधायक चुने गए हैं। वे विंध्य इलाके में बीजेपी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। शुक्ल पहली बार 2003 में विधायक चुने गए थे। उसके बाद से वो लगातार चुनाव जीत रहे हैं। बीजेपी ने 2018 में विंध्य के रीवा जिले की सभी आठ सीटों पर कब्जा जमाया था। राजेंद्र शुक्ला पहले भी मप्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

    Share:

    विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल के साथ पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया नीरज चोपड़ा ने

    Fri Aug 25 , 2023
    बुडापेस्ट । मौजूदा ओलंपिक चैंपियन (Current Olympic Champion) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में (In World Athletics Championships) पुरुषों के भाला फेंक फाइनल के साथ (With Men’s Javelin Throw Final) पेरिस ओलंपिक के लिए (For Paris Olympics) क्वालीफाई किया (Qualified) । नीरज चोपड़ा ने अपने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप अभियान की शानदार शुरुआत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved