• img-fluid

    शिवराज कैबिनेट ने लगाई मुहर… सरकार लाएगी 11 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट

  • December 16, 2021

    भोपाल। प्रदेश सरकार विधानसभा की शीतकालीन सत्र में करीब 11 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट लेकर आ रही है। राज्य कैबिनेट की बैठक में बजट प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। बैठक में मुख्यमंत्री, मंत्रियों से प्रभार वाले जिलों में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए की गई तैयारियों को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं।



    द्वितीय अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए वित्तीय प्रावधान किए जाएंगे। भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू किए जाने के बाद आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था के लिए गृह विभाग को अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कोविड की तीसरी लहर की संभावना के चलते तैयारी का भी प्रबंध किया जाना है। इसके लिए भी राशि का प्रावधान किया है। मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम में अध्यादेश के माध्यम से संशोधन करने के बाद अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र में संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा। इसके प्रारूप को अनुमोदन के लिए कैबिनेट के रखा जाएगा। इसी तरह मध्य प्रदेश जल निगम के माध्यम से छह हजार 117 गांवों में जल प्रदाय के लिए 22 समूह योजनाओं की स्वीकृति देने, सहायक लोक अभियोजन अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रस्ताव मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजने और तेजस्विनी कार्यक्रम के अंतर्गत गठित समूहों का राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में विलय करने सहित अन्य प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।

    Share:

    प्रदेश में 23 रिडेंसीफिकेशन योजनाओं पर काम कर रहा है हाउसिंग बोर्ड

    Thu Dec 16 , 2021
    भोपाल। मप्र हाउसिंग बोर्ड प्रदेश में 1900 करोड़ की लागत वाली 23 रिडेंसीफिकेशन योजनाओं पर काम कर रहा है। इनमें से 8 योजनाओं पर काम शुरू हो गया है। जबकि अन्य में जल्द ही काम शुरू होगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि एक वर्ष में मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved