भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस के लिए एक सर्वसुविधायुक्त 50 बेड का अस्तपाल खुलेगा। शिवराज कैबिनेट ने गृह विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। 23वीं एवं 25वीं वाहिनी विसबल, भोपाल परिसर में 50 बेड का सर्वसुविधायुक्त पुलिस चिकित्सालय बनाया जाएगा।
परिवहन निगम की संपत्ति बेचने को मंजूरी
राज्य कैबिनेट ने परिवहन विभाग की जबलपुर स्थित संभागीय कार्यालय परिसम्पत्ति के निर्वर्तन हेतु ॥-1 निविदाकार छियालीस करोड़ बीस लाख, परिवहन विभाग की सतना बस डिपो परिसम्पत्ति उच्चतम निविदा राशि रु बासठ करोड़ बासठ लाख, उज्जैन स्थित विनोद मिल परिसम्पत्ति के भूमि को उन्नीस करोड़ चालीस लाख छियासठ हजार का अनुमोदन करते हुए उसे विक्रय करने राजस्व विभाग की पिपल्याहना, जिला इन्दौर स्थित परिसम्पत्ति भूखण्ड पार्ट कुल क्षेत्रफल 2000 वर्गमीटर के निर्वर्तन हेतु एच-1 निविदाकार रु. 9,24,18,000 (नौ करोड़ चौबीस लाख अठारह हजार) का अनुमोदन करते हुए उसे विक्रय करने एवं ॥-1 निविदाकार द्वारा निविदा राशि का 100 प्रतिशत जमा करने के उपरांत अनुबंध/रजिस्ट्री की कार्यवाही कलेक्टर द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया।
मंत्रि-परिषद द्वारा सहकारिता विभाग के सहकारी सोयाबीन प्र-संस्करण संयंत्र, नागझिरी उज्जैन स्थित परिसम्पत्ति पर स्थापित प्लांट एवं मशीनरी को स्क्रेप के रूप में निर्वर्तन किए जाने हेतु ॥-1 निविदाकार निविदा राशि रु 10,94,80,000 (दस करोड़ चौरानवे लाख अस्सी हजार) का अनुमोदन एवं ॥-1 निविदाकार द्वारा निविदा बोली मूल्य का 100 फीसदी जमा करने के उपरांत विक्रय अनुबंध की कार्यवाही म.प्र. राज्य तिलहन उत्पादक सहकारी संघ के परिसमापक, संयुक्त आयुक्त सहकारिता द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved