भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली में सीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय पर्यावरण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यहां सीएम ने सभी मंत्रियों से उनके विभाग से संबंधित वार्तालाप की, जबकि सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से सीएम ने वैब सीरीज तांडव पर बेन लगाने और ओटीटी प्लेटफॉम्र्स पर सेंसर लगाने की मांग की है।
तांडव पर बेन हो- शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से तांडव वेब सीरीज पर तुरंत बैन लगाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, ओटीटी प्लेटफॉम्र्स पर भी सेंसर लगाया जाए। इससे पहले प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जावड़ेकर को पत्र लिख कर तांडव पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं। बता दें कि, राजधानी भोपाल समेत प्रदेश कई जिलों में इस वेब सीरीज खिलाफ प्रदर्शन किये जा रहे हैं। वेब सीरीज पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।
सिंगरौली कोल ब्लॉक के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस की मांग
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से चर्चा के दौरान प्रदेश के सिंगरौली स्थित कोल ब्लॉक के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस और पन्ना स्थित एनएमडीसी हीरा खदान की लीज़ के संबंध में चर्चा की।
भिंड में खुलेगा सैनिक स्कूल
इसके अलावा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के भिंड में सैनिक स्कूल खोलने का अनुरोध किया, जिसपर रक्षा मंत्री की ओर से स्वीक़ति मिल गई है। वार्तालाप के दौरान रक्षा मंत्री ने प्रदेश में रक्षा से जुड़े अनुसंधान कार्यों को करने वाले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के लिये करीब 50 हेक्टेयर जमीन की ग्वालियर में मांग की, जिसे सीएम ने मंजूरी दे दी है, साथ ही ये भी कहा कि, प्रदेश सरकार ने ये जमीन नि:शुल्क आवंटित कर दी है।
स्वास्थ मंत्री से की एक और एम्स की मांग
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात करते हुए उन्हें कोरोना काल में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं और कोविड-19 के वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। इसके अलावा सीएम ने मंत्री हर्षवर्धन से प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये एक और एम्स की मांग की है।
तीन दिन में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे शिवराज
बताते चले कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तीन दिन में ये दूसरा दिल्ली दौरा है। इससे पहले 15 जनवरी को मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved