भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली प्रवास पर है। रविवार देर शाम उन्होंने दिल्ली में ओबीसी आरक्षण को लेकर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, एडवोकेट जनरल प्रशांत सिंह, सुप्रीम कोर्ट में मप्र शासन के वकील और विधि विशेषज्ञों के साथ चर्चा की। राज्य सरकार की ओर से मप्र पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन लगाई गई है। जिसकी सुनवाई 3 जनवरी को होना है।
आज केंद्रीय मंत्री से मुलाकात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं उर्वरक मंत्री से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना की जांच एवं वैक्सीनेशन पर बात की। साथ ही उर्वरक मंत्री से मप्र को जल्द यूरिया की रैक भेजने की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved