भोपाल । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्रिमंडल के सदस्यों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने उनका स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ग्वालियर में जन्मे श्री वाजपेयी के गृह प्रदेश मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्री चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और अन्य नेता जुटे। सभी ने श्री वाजपेयी के चित्र के समीप पुष्प अर्पित करने के बाद अपने संस्मरण भी साझा किए और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस बीच श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा ‘मैं गाँव से भोपाल पढ़ने आया था और छात्र रहते पहली बार चार बत्ती चौराहे पर जनसंघ के अध्यक्ष के रूप में स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को सुना। वो दिन था और आज का दिन है, वह अपनी वाणी, विचार, ज्ञान और कविताओं के रूप में मुझमें जीवित हैं। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूँ।’
मैं गाँव से भोपाल पढ़ने आया था और छात्र रहते पहली बार चार बत्ती चौराहे पर जनसंघ के अध्यक्ष के रूप में स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को सुना। वो दिन था और आज का दिन है, वह अपनी वाणी, विचार, ज्ञान और कविताओं के रूप में मुझमें जीवित हैं। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 16, 2020
इसके अलावा उन्होंने अन्य अपने आज के कार्यक्रमों के ट्वीट सभी के बीच साझा किए हैं जिसमें कि उन्होंने बताया है कि कैसे भारत को अटल जी ने विषम परिस्थितियों में भी परमाणु सम्पन्न देश बना दिया ।
स्व. #AtalBihariVajpayeeJi ने तय किया भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न करेंगे। विश्व की बड़ी ताकतें विरुद्ध खड़ी हो गईं। प्रतिबंध लगाये गये। धमकी दी गई, लेकिन अटल जी के संकल्प और साहस को कोई डिगा नहीं सका।
पोखरण में परमाणु परीक्षण हुआ और दुनिया अचंभित रह गई। pic.twitter.com/zqhk42JVQ0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 16, 2020
वहीं, उन्होंने भाजपा कार्यालय में हुए आज अटल को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए फोटो भी साझा किए हैं।
स्व. #AtalBihariVajpayeeJi की पुण्यतिथि पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए हमने चंबल प्रोग्रेस वे का नाम 'अटल विहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस वे' करने का निर्णय लिया है। हम सब उन्हें याद करें और पूरी सामर्थ्य के साथ मध्यप्रदेश का नवनिर्माण करें, यही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी। https://t.co/PyFWJhE3tV
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 16, 2020
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट में कहा है ‘क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्यपथ पर जो भी मिला, यह भी सही, वह भी सही। इन शब्दों को अपने जीवन से चरितार्थ करने वाले भारतीय राजनीति के युगपुरुष और हम-सबके आदर्श श्रध्देय अटल जी पुण्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि।’ राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों, भाजपा नेताओं और प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं ,
कर्तव्यपथ पर जो भी मिला, यह भी सही, वह भी सही।इन शब्दों को अपने जीवन से चरितार्थ करने वाले भारतीय राजनीति के युगपुरुष और हम-सबके आदर्श श्रध्देय अटल जी पुण्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि।#AtalBihariVajpayee #Atalji pic.twitter.com/20z25DtNKs
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 16, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved