• img-fluid

    वाजपेयी को शिवराज और अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की

  • August 16, 2020


    भोपाल । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्रिमंडल के सदस्यों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने उनका स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

    ग्वालियर में जन्मे श्री वाजपेयी के गृह प्रदेश मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्री चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और अन्य नेता जुटे। सभी ने श्री वाजपेयी के चित्र के समीप पुष्प अर्पित करने के बाद अपने संस्मरण भी साझा किए और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

    इस बीच श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा ‘मैं गाँव से भोपाल पढ़ने आया था और छात्र रहते पहली बार चार बत्ती चौराहे पर जनसंघ के अध्यक्ष के रूप में स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को सुना। वो दिन था और आज का दिन है, वह अपनी वाणी, विचार, ज्ञान और कविताओं के रूप में मुझमें जीवित हैं। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूँ।’

    इसके अलावा उन्‍होंने अन्‍य अपने आज के कार्यक्रमों के ट्वीट सभी के बीच साझा किए हैं जिसमें कि उन्‍होंने बताया है कि कैसे भारत को अटल जी ने विषम परिस्‍थ‍ितियों में भी परमाणु सम्‍पन्‍न देश बना दिया ।

    वहीं, उन्‍होंने भाजपा कार्यालय में हुए आज अटल को याद कर उन्‍हें श्रद्धासुमन अर्प‍ित करते हुए फोटो भी साझा किए हैं।

    गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट में कहा है ‘क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्यपथ पर जो भी मिला, यह भी सही, वह भी सही। इन शब्दों को अपने जीवन से चरितार्थ करने वाले भारतीय राजनीति के युगपुरुष और हम-सबके आदर्श श्रध्देय अटल जी पुण्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि।’ राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों, भाजपा नेताओं और प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

     

    Share:

    कन्या पूजन से शुरू होंगे सरकारी कार्यक्रम

    Sun Aug 16 , 2020
    मुख्यमंत्री का ऐलान नए सिरे से शुरू होगा बेटी बचाओ अभियान साहूकारों के चंगुल से मुक्त होंगे गरीब, आदिवासी भोपाल। प्रदेश में अब सरकारी कार्यक्रमों में नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है। अब हर सरकारी कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन के साथ होगा। इस तरह की व्यवस्था शुरू करने वाला मप्र देश का पहला राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved