शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) के बदरवास नगर (Badarwas Nagar) में कियोस्क संचालक (kiosk operator) को उसके घर में परिवार सहित बंधक बनाकर तीन बदमाशों ने 45 लाख रुपये लूट (Three miscreants looted Rs 45 lakh) लिए। घटना गुरुवार की रात 9 बजे की बताई जा रही है। तीन बदमाशों ने कियोस्क संचालक को एटीएम में रुपये फंसे होने का बहाना कर नीचे बुलाया और फिर बंधक बना लिया। संचालक के घर के नीचे ही एटीएम मशीन है। उसमें कैश भरने के लिए रखे हुए 45 लाख रुपये लूटे गए हैं।
जानकारी के अनुसार, एसबीआइ बैंक के सामने रहने वाले कियोस्क संचालक विजय सिंघल ने बताया कि उसके घर के नीचे ही उसका कियोस्क है। उसमें पास की एक दुकान में हिटाची कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। ऊपर की मंजिल पर वे परिवार के साथ रहते हैं। रात करीब नौ बजे तीन लोग यहां आए और कियोस्क के बाहर लिखे विजय सिंघल के नंबर पर उन्हें कॉल किया। कॉल पर कहा कि हमारे एटीएम में रुपये फंस गए है आप आकर थोड़ा मदद कर दो। इस पर विजय नीचे की मंजिल पर गए और जैसे ही नीचे आकर चैनल खोला तो विजय के हाथ पैर बांध दिए। विजय की आवाज सुनकर उसकी पत्नी पूजा आई तो उसे भी बंधक बना लिया। इसके बाद तीनों लोग उन्हें ऊपर की मंजिल पर ले गए। यहां विजय के दोनों बच्चों को भी बांध दिया। इसके बाद अलमारी की चाबी लेकर घर की तलाशी शुरू की। नीचे एटीएम में रुपये रिफिल करने का टेंडर भी विजय के पास है। एटीएम के साथ कियोस्क के रुपये मिलाकर घर में 45 लाख रुपये रखे हुए थे। दो बैगों में बदमाश यह भरकर ले गए। तीनों ने अपने चेहरे को नकाब से ढंक रखा था। बताया जा रहा है कि इनमें एक का चेहरा विजय ने देखा है, लेकिन वह बदमाश अंजान था। फिलहाल पुलिस फरियादी को साथ लेकर आसपास बदमाशों की तलाश कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved