img-fluid

शिवपुरी आरटीओ ने सरकारी खजाने से दिला दिया चंदा

October 03, 2020

  • चुनाव आयोग ने कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

भोपाल। राजनीतिक दल चुनाव में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से चंदा वसूलते हैं। लेकिन शिवपुरी आरटीओ मधु सिंह पर सरकारी खजाने से राजनीतिक दलों के लोगों को लाखों रुपए का चंदा देने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी की गई है। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। चुनाव आयोग में की गई शिकायत के अनुसार शिवपुरी आरटीओ मधु सिंह पर राजनीतिक दलों की रैलियों में बसों की व्यवस्था करने के आरोप है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 2018 में पिछोर में हुई सभा के लिए 200 बसों के किराए के लिए जो राशि आई थी। उसमें से 20 लाख रुपए राजनीतिक दलों के लोगों को अनाधिकृत तौर पर देने के आरोप हैं। आरोप हैं कि आरटीओ ने बसों के किराए का भुगतान जिला पंचायत शिवपुरी से कराया था। आरटीओ ने जिला पंचायत के माध्यम से राजनीतिक दल के नेता अशोक नागपाल को 16 लाख रुपये ओर पुष्पेंद्र यादव को 2 लाख से अधिक का भुगतान कराया। जबकि इन दोनों व्यक्तियों का बस व्यवसाय से कोई लेना देना नही है । इन दोनों व्यक्ति के नाम पर एक भी बस पंजीकृत नही है न ही ये दोनों किसी पंजीकृत ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक हैं।

शुरू से विवादों में हैं आरटीओ
शिवपुरी आरटीओ मधु सिंह शुरू से ही विवादों में है। सरकार की रैलियों में बसों को अधिग्रहण करने और फिर भुगतान में लाखों रुपए की हेराफेरी को लेकर उन पर आरोप लग चुके हैं। चुनाव आयोग में की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि राजनीतिक दल के कार्यकर्ता अशोग नागपाल और पुष्पेंद्र यादव को आरटीओ ने पत्र लिखकर जिला पंचायत से 20 लाख का भुगतान कराया है। जबकि दोनों के पास ट्रेवल का कोराबार नहीं है। यह पैसा उनके खातों में जमा किया गया है। खबर है कि चुनाव आयोग को भेजी जा रही रिपोर्ट में इस मामले को दबाया जा रहा है।

Share:

हमारा लक्ष्य 19वें ओवर में मैच को खत्म करना था : डेविड वार्नर

Sat Oct 3 , 2020
दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ सात रनों से मिली करीबी जीत के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य 19 वें ओवर में मैच को खत्म करना था। हैदराबाद ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी की नेतृत्व वाली सीएसके को सात रन से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved