शिवपुरी। लोक अदालत (Shivpuri Lok Adalat) में जहां सैकड़ों लोग अपने पुराने विवाद खत्म करने के लिए जाते हैं, वहीं शनिवार को जिले में बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के रवैये से नाराज उपभोक्ताओं ने इंजीनियर की जमकर पिटाई (People beat engineer power company) कर दी। लोगों ने एई रंजीत भदौरिया को लात-घूसों से तब तक मारा, जब तक उन्हें बचाने के लिए पुलिस नहीं आई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार विवाद काउंटर पर बिजली विभाग के गार्ड द्वारा उपभोक्ताओं और अभिभाषक से अभद्रता करने के बाद शुरू हुआ था। मारपीट का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, नेशनल लोक अदालत में पहुंचे उपभोक्ताओं में सैंकड़ों ऐसे भी थे, जो बिल जमा कर चुके थे, बावजूद इसके उनका कोर्ट प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश कर दिया गया था। वहीं, दूसरी ओर कई लोगों को एक कनेक्शन के दो-दो बिल पकड़ा दिए गए थे। एई आरएस भदौरिया उपभोक्ताओं की सुनने तैयार नहीं हो रहे थे। कोर्ट फीस के नाम और 2 हजार रुपये की वसूली का आरोप भी बिजली कंपनी पर लगाया जा रहा है।
लोक अदालत में बिजली बिल से जुड़े विवाद निपटाने के लिए ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में लोग आए थे। उपभोक्ताओं का कहना था कि उन्होंने बिल जमा कर दिया, लेकिन इसके बाद भी विभाग ने उन्हें नोटिस दे दिया। जब वे लोग काउंटर पर पहुंचे तो विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि या तो बिल जमा कराओ नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। जब बहस की स्थिति बनी तो विभाग का गार्ड भी लोगों को हड़काने लगा। इसी दौरान उपभोक्ताओं के साथ कुछ अभिभाषक भी वहां पहुंचे। यहां पर गार्ड ने अभिभाषक के साथ भी धक्कामुक्की कर दी जिसके बाद काउंटर बंद कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर एई रंजीत भदौरिया भी वहां पहुंच गए। उनकी उपभोक्ताओं से बहस हो गई। इसके बाद लोगों ने एई भदौरिया की जमकर पिटाई कर दी।
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अभिभाषक भी एई को लात मारते हुए दिखाई दे रहा है। हंगामा होने के बाद पुलिस वहां पहुंची और उन्होंने भदौरिया को बचाया। जब मामला शांत हो गया तो प्रधान जिला न्यायाधीश, जिला जज आदि भी वहां पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। रंजीत भदौरिया ने कोतवाली थाना में एफआइआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दे दिया है। उन्होंने नामजद आवेदन नहीं दिया है, बल्कि अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट करने की बात कही है। मारपीट में उनके कान पर चोट आई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved