शिवपुरी। शहर के कोतवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाब साहब रोड स्थित चंद्रा कॉलोनी में आईटीबीपी के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह उसका शव घर के आंगन में फांसी के फंदे पर झूलता देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की।
कोतवाली थाना टीआई बादाम सिंह यादव ने बताया कि चंद्रा कालोनी निवासी 42 वर्षीय अनिल परिहार पुत्र हरपाल सिंह आईटीबीपी में तैनात था। वह छुट्टी लेकर बुधवार को ही अपने घर आया था। गुरुवार सुबह उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि बीती रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है।