शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अस्पताल चौराहे पर नगर पालिका मार्केट में संचालित एक कम्प्यूटर सेंटर में भीती देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, अस्पताल चौराहे पर स्थित नगर पालिका की मार्केट में कुशवाह कम्प्यूटर प्रशिक्षण सेंटर संचालित होता है। जिसमें छात्र-छात्राओं को सुबह से शाम तक अलग-अलग शिफ्ट में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता है। कम्प्यूटर सेंटर के संचालक धर्मेन्द्र कुशवाह व प्रबंधक जीतू उर्फ पुष्पराज कुशवाह ने बताया कि वह शुक्रवार को शाम को लगभग 7 बजे वह क्लास खत्म करके अपने घर चले गए। रात करीब 12 बजे लोगों ने कम्प्यूटर सेंटर से धुआं उठते देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सेंटर में रखा सामान व फर्जीचर पूरी तरह जल चुका था। कम्प्यूटर सेंटर संचालक धर्मेन्द्र कुशवाह ने बताया कि इस आगजनी में सेंटर के अंदर लगे 36 कम्प्यूटर, 36 कीबोर्ड व माउस, 36 एलईडी, 2 बैटरी व इंवर्टर, 4 पंखे, 1 प्रिंटर सहित लगभग 6 लाख रुपये का सामान जल गया। इसके अलावा सेंटर में करीब 2 लाख रुपये का फर्नीचर भी जलकर राख हो गया।(हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved