इटावा। प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में बड़ा बयान दिया है। शिवपाल ने कहा कि हमने सपा से गठबंधन के सारे प्रयास कर लिए अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार है। समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिए हमारी पार्टी इंतजार कर रही है।
अगर सपा की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा से चुनाव लड़ेगी। बोले कि 11 अक्तूबर तक अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार रहेगा। बताया कि 12 अक्तूबर से वृंदावन मथुरा से पीएसपी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा शुरू होगी।
पीएसपी इटावा में जसवंतनगर, इटावा और भरथना की तीनों सीटों के साथ-साथ औरैया की भी तीनों सीटें जीतेगी। प्रसपा की सरकार बनने पर बीए पास छात्र छात्राओं को रोजगार के लिए पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। हर घर में एक बेटा और एक बेटी को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved