नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 (UP Assembly Election-2022) के नतीजों में मिली हार के बाद अब एक बार फिर मुलायम परिवार में दूरियां नजर आने लगी हैं। परिणाम के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पार्टी विधायकों की बैठक में शिवपाल (Shivpal) को न्योता नहीं दिया तो आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन में शामिल सहयोगी पार्टियों की मीटिंग में जाने की बजाए शिवपाल दिल्ली (Delhi) चले गए। वहां उन्होंने अपने बड़े भाई और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मिलकर अपना दर्द साझा किया।
अखिलेश यादव ने लखनऊ पार्टी मुख्यालय पर सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में वह विधानसभा चुनाव में मन मुताबिक नतीजे न आने के सवाल पर मंथन करेंगे। बैठक में नाराज चाचा शिवपाल शामिल होंगे या नहीं इस पर सबकी नज़रें थीं लेकिन अब साफ हो गया है कि शिवपाल इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। वह दिल्ली पहुंच गए हैं। राजधानी में उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में शिवपाल ने मुलायम से अपना दर्द साझा किया।
सहयोगी दलों की बैठक में हार के कारणों की पड़ताल होगी। सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बातचीत में गठबंधन की मजबूती पर भी चर्चा होगी। अगला लोकसभा चुनाव मिल कर लड़ने पर भी चर्चा होगी। विधानसभा में सपा गठबंधन के 125 विधायक हैं। इसमें गठबंधन के 14 विधायक शामिल हैं। बैठक में रालोद, सुभासपा, जनवादी पार्टी, महान दल, अपना दल कमेरावादी को भी बुलाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved