img-fluid

विधायक दल की बैठक में शिवपाल यादव को नहीं बुलाया, बोले- जल्द करूंगा रणनीति का खुलासा

March 26, 2022


डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को मिली हार के बाद पार्टी के भीतर कलह सामने आने लगी है. बताया जा रहा है कि एसपी मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने पार्टी अध्यक्ष से नाराज हैं. क्योंकि राजधानी लखनऊ में आज पार्टी के विधायक दल की बैठक में शिवपाल सिंह को नहीं बुलाया गया है. जबकि शिवपाल सिंह ने जसवंत नगर का विधानसभा चुनाव एसपी के टिकट पर ही लड़ा था.

चर्चा है कि नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया. वहीं एक मीडिया संस्थान से बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी ऑफिस से उनके पास कोई फोन नहीं आया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों के साथ 125 सीटें जीतने में कामयाब रही है.


आज समाजवादी पार्टी के विधायकों को लखनऊ बुलाया गया है. ताकि विधायक दल का नेता चुना जा सके. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव को आज पार्टी विधायक दल का नेता चुनेगी और वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. वहीं आज की बैठक में पार्टी विधायक और पीएसपी अध्यक्ष शिवपाल सिंह को न्योता नहीं दिया गया है और ना ही उनके पास कोई फोन पार्टी कार्यालय से गया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवपाल सिंह ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में नहीं जा रहे हैं और वह लखनऊ से इटावा जा रहे हैं.

शिवपाल बोले-अगली रणनीति का करूंगा खुलासा
वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह वह जल्द ही अपनी अगली रणनीति का खुलासा करेंगे. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने पहले शिवपाल सिंह यादव को चुनाव के दौरान अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया था. लेकिन बाद के चरणों में उन्हें स्टार बनाया था और उसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था.

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से दिया इस्तीफा
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पार्टी विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं और इस बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर फैसला किया जाएगा. गौरतलब है कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा सांसद भी थे और विधानसभा चुनाव में उन्होंने करहल सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं हाल ही में आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद ये माना जा रहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष होंगे.

Share:

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया दावा, ‘2030 तक ड्रोन बनाने के मामले में दुनिया में नंबर वन हो जाएगा भारत’

Sat Mar 26 , 2022
नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने शुक्रवार को कहा कि भारत (India) 2030 तक ड्रोन बनाने में विश्व में सबसे अग्रणी राष्ट्र बन जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर नींव तैयार कर दी गई है. हैदराबाद में विंग्स इंडिया 2022 (WINGS INDIA 2022) में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सिंधिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved