img-fluid

शिवपाल यादव ने एआईएमआईएम से दिये गठबंधन के संकेत

February 21, 2021

आजमगढ़। देश में कई सियासी पार्टियों के लिए राजनीतिक रूप से परेशान करने वाले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आजमगढ़ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ बैठक की। वैसे दोनों नेता एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की पुत्री की शादी में शरीक होने के लिए पहुंचे थे लेकिन दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की राजनीतिक पर भी अकेले में घंटो चर्चा चर्चा हुई। इस दौरान प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने संकेत दिया कि उनकी बैठक ओवैसी के साथ हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा को उखाड़ फेकने के लिए समाजवादी परिवार को एकजुट होने की जरूरत है।


शनिवार को देर शाम माहुल पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव और एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी करीब दस मिनट के अंतराल पर एआईएमआईएम की पुत्री की शादी में शरीक हुए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मुलाकात भी हुई। इस दौरान प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वे शादी समारोह में आये हैं लेकिन उनकी एआईएमआईएम के अध्यक्ष के साथ बैठक हुई है। वह पहले ही कह चुके हैं कि समान विचारधार और सभी धर्मनिरपेक्ष शक्तियों के लोग देश और प्रदेश से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए समाजवादी परिवार को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी कहा है कि सबको इकठ्ठा करें, उसमें हमको भी साथ लें। लेकिन वे अपनी पार्टी का विलय किसी भी सूरत में समाजवादी पार्टी में नहीं करेंगें, बल्कि गठबंधन करेंगें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू बने डीजीएमओ

Sun Feb 21 , 2021
– लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे अप्रैल में संभालेंगे चिनार कॉर्प्स कमांडर का पद नई दिल्ली। चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) बनाया गया है और वह अप्रैल में कोर कमांडर के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद यह पद संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे अब चिनार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved