img-fluid

शिवपाल सिंह यादव ने वोटर-वर्कर को धमकाया, बोले- वोट नहीं दोगे तो बाद में हिसाब-किताब होगा

April 05, 2024

बदायूं (Budaun) । बदायूं से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में उतरे शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) एक तरफ अपनी जगह बेटे आदित्य (Aditya) को मैदान में उतारने को कोशिश में लगे हैं तो दूसरी तरफ जोर-शोर से प्रचार भी कर रहे हैं। एक दिन में कई नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। उनके साथ बेटा आदित्य यादव भी हमेशा मौजूद रहता है। गुरुवार को भी ऐसी ही एक सभा के दौरान शिवपाल यादव बोलते-बोलते अपने ही वोटरों और कार्यकर्ताओं को धमकाने लगे। हाथ में माइक लिए मंच से शिवपाल यादव ने कहा कि हम सबसे वोट मांगेंगे, वोट दोगे तो ठीक नहीं तो बाद में हिसाब किताब होगा। शिवपाल ने कहा कि हम सभी से वोट मांगेगे, जो देगा वो ठीक है नहीं तो अपने लोग तो हैं ही जो लाखों वोट से जिता देंगे। आगे उन्होंने कहा कि जो देगा वो ठीक है, वोट नहीं तो फिर हिसाब किताब भी होगा। धमकी वाले लहजे में इस तरह से लोगों को संबोधित करने का वीडियो कुछ देर में ही वायरल हो गया।

शिवपाल यादव की बातों को मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई धमकी से भी जोड़ा जा रहा है। अब्बास ने भी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के दौरान इसी तरह से हिसाब किताब वाली भाषा बोली थी। इस मामले में उनके खिलाफ केस भी हुआ था। अब्बास ने मंच से तब कहा था कि मैंने अखिलेश यादव से कह दिया है कि सरकार बनने पर अधिकारियों का तबादला तब तक नहीं करना है जब तक हिसाब किताब न हो जाए। पहले हिसाब किताब होगा फिर अफसरों का तबादला होगा। उनकी भाषा को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए केस हुआ था।


अपनी जगह बेटे को लड़ाना चाहते हैं शिवपाल
अखिलेश यादव ने अपने चााचा शिवपाल यादव को पहली ही सूची में बदायूं से प्रत्याशी घोषित कर दिया था। तभी से वह प्रचार में भी लगे हैं। हालांकि इधर वह बार-बार अपनी जगह बेटे आदित्य को उतारने की वकालत करते हुए इशारों में कह रहे हैं कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। बेटा आदित्य भी शिवपाल के साथ लगातार प्रचार में जुटा है।

माना जा रहा है कि अन्य सीटों की तरह यहां भी अंतिम समय में बदलाव होगा। शिवपाल से पहले धर्मेंद्र यादव को यहां का प्रभारी बनाया गया था। माना जा रहा था कि धर्मेंद्र यादव ही प्रत्याशी होंगे। बाद में धर्मेंद्र को आजमगढ़ से प्रत्याशी बना दिया गया। सपा ने पिछले चुनाव में इस सीट से धर्मेंद्र यादव को उतारा था। वह बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य से हार गए थे।

Share:

'सानिया से तलाक, सना से निकाह, फिर शोएब ने क्यों भेजा फ्लर्टी मैसेज' एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

Fri Apr 5 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक(Cricketer Shoaib Malik) हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ (personal life)को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। शोएब ने हाल ही में सानिया मिर्जा(Sania Mirza) से तलाक लिया और उसके तुरंत बाद ही उन्होंने तीसरी निकाह भी कर लिया। शोएब ने इसी साल तीसरी शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved