लखनऊ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal singh Yadav) ने अपने राजनीतिक जुड़ाव में बदलाव (Change in Political Affiliation) का स्पष्ट संकेत देते हुए अपनी ट्विटर प्रोफाइल (His Twitter profile) की तस्वीर (Picture) बदल दी है (Changed) ।
शिवपाल ने ट्विटर हैंडल पर नई तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई और कैप्शन में लिखा, ‘हैं तैयार हम’। ब्लैक एंड व्हाइट प्रोफाइल तस्वीर से लोग उनके भविष्य के एक्शन के बारे में अनुमान लगा रहे हैं।
इस बीच शनिवार शाम इटावा में पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल ने कहा, “अच्छे दिन जल्द आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द अपनी राजनीतिक योजनाओं के बारे में जानकारी साझा करेंगे।”
शिवपाल के अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के साथ अपने सभी संबंध तोड़ने और उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन या विलय का विकल्प चुनने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved