वाराणसी (Varanasi)। वाराणसी के कानीनजुकु आर. बी. मार्शल आर्ट्स अकादमी (Kaninjuku R. B. Martial Arts Academy) के छात्र शिवेश शर्मा और खुशी मजुमदार देहरादून में 8 से 12 मई तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (National Karate Competition) में उत्तर प्रदेश (UP) का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने कहा कि कैडेट, जूनियर, अंडर 21 और सीनियर राज्य कराटे चैंपियनशिप में उनके अकादमी के 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 09 ने पदक जीते। पदक विजेताओं में शिवेश और खुशी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि भूमि राय, तन्मय, अदिति सोनकर ने रजत और शिवानी गुप्ता, अनुष्का कुमारी, वैदिक सिंह और वैष्णवी तिवारी ने कांस्य पदक जीता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved