उज्जैन में हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री मंत्री मोदी के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल। उज्जैन (Ujjain) के राजा (king) बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की नगरी (City) में मध्य प्रदेश कैबिनेट (MP Cabinet) की बैठक (Meeting) आयोजित हुई। इसमें 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री (Prime minister) नरेन्द्र मोदी (Narendra modi) के दौरे (visit) और लोकार्पण (Lounch) की तैयारियों (Preparation) पर चर्चा और रणनीति (Strategy) बनाते हुए कई अहम फैसले (Decessi0n) लिए गए। इसमें लिए प्रमुख फैसले में यहां के कॉरिडोर का का नाम महाकाल कॉरिडोर (Mahakal coridor) की जगह महाकाल लोक (Lok) रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 11 अक्टूबर को उज्जैन में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
212 साल बाद ऐसा मौका
212 साल बाद यह ऐसा मौका था जब महाकाल के दरबार में राजा के रूप में दरबार को सजाया गया. सरकार महाकाल के साथ बैठक में शामिल हुई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा लगभग 212 साल बाद ऐसा पहली बार मौका आया है कि सरकार सेवक के रूप में उज्जैन में बैठक कर रही है. उज्जैन में हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया 850 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे महाकाल कॉरिडोर को महाकाल लोक के नाम से जाना जाएगा. सैद्धांतिक रूप से फैसला लिया गया है कि नर्मदा का जल क्षिप्रा में आएगा. फैक्ट्री का जो दूषित जल है उसे डायवर्ट करने का काम हो रहा है. क्षिप्रा नदी के किनारे रिवरफ्रंट भी विकसित होगा जिससे उज्जैन का अलग रूप निकलेगा. उन्होंने कहा यहां बाबा की सवारी निकलती है तो पुलिस बैंड भी निकलता है. अब यहां महाकाल पुलिस बैंड शुरू किया जाएगा, जिसका उपयोग त्यौहारों और पर्वों पर होगा.
36 नए पदों को भी मंजूरी दी जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved