मंदसौर। लगातार बारिश ने शिवना नदी में रविवार को फिर बाढ आ गई। शिवना नदी ने भगवान पशुपतिनाथ के आठों मुंहों का जलाभिषेक किया। इससे पहले शिवना ने पशुपतिनाथ के चार मुखों का जलाभिषेक किया था और फिर शिवना वापस लौट गई थी। लेकिन रविवार को शिवना नदी के केंचमेट एरियों में लगातार बारिश होने से शिवना में प्रातः 11 बजे से पानी की आवक बढ़ी और देखते ही देखते ही शिवना ने पहले मंदिर पहंुच मार्ग पर छोटी पुलिया पानी में डूबी और फिर शिवना नदी ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया उसके बाद शिवना का जलस्तर लगातार बढ़ता रहा और देखते ही देखते ही शिवना ने पशुपतिनाथ भगवान की अष्टमुखी प्रतिमा के आठ मुंहों को जलमग्न कर दिया। इस बारिश सत्र की यह दूसरी बाढ़ शिवना नदी में आई। लगातार पानी की आवक से कालाभाटा डेम के 5 गेट को खोला गया था।
मंदसौर नगर में शनिवार की रात को 8 बजे से प्रारंभ हुई बारिश रविवार को सुबह 10 बजे तक होती रही। वहीं शिवना केंचमेट एरिया में भी जोरदार बारिश होने से शिवना में तेजी से पानी की आवक हुई। पानी की आवक को देखते हुए पशुपतिनाथ मंदिर को प्रातः 9 बजे ही खाली कर दिया गया था। वही गांधीसागर के बांध के 5 बडे और 9 छोटे गेटों को खोला गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved