• img-fluid

    शिवसेना का BJP पर आरोप, सामना में लिखा-महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की खतरनाक साजिश

  • June 28, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra Political Crisis) में शिवसेना (Shiv Sena) पर कब्जे को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और बागी विधायक एकनाथ शिंदे (rebel MLA Eknath Shinde) के बीच खींचतान लगातार जारी है. मामाला सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट (Supreme Court and High Court) तक पहुंच चुका है. इस बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर एक बार फिर से हमला किया है. आरोप लगाया है कि बीजेपी ने महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की साजिश रची है. साथ ही लिखा है की इस बगावत के पीछे बीजेपी का हाथ है. बता दें कि शिंदे इन दिनों करीब 40 विधायकों के साथ गुवाहाटी में है. उन्होंने कहा कि उनके गुट ने उद्धव ठाकरे सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है।


    सामना में लिखा है, ‘बीजेपी का कहना है कि शिवसेना में विद्रोह से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. दूसरी तरफ ऐसा कहा जा रहा है कि दो दिन में भाजपा की सरकार आ जाएगी. इसमें सच्चाई क्या है? बागी कहते हैं कि हम महाराष्ट्र,हिंदुत्व के हित के लिए भाजपा के साथ जा रहे हैं,लेकिन महानुभाव, महाराष्ट्र पर ‘फूटने ‘ और ‘टूटने’ का संकट भाजपा की वजह से आया है, इस पर गुवाहाटी में आपके दलबदलू प्रवक्ता अभी तक मुंह नहीं खोल रहे हैं?’

    महाराष्ट्र को तोड़ने की कोशिश
    सामने ने आगे लिखा है, ‘दिल्ली में बैठे भाजपाई नेताओं ने महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की खतरनाक साजिश रची है. महाराष्ट्र के सीधे तीन टुकड़े करने हैं, मुंबई को अलग करना और छत्रपति शिवाजी के इस अखंड महाराष्ट्र को तबाह करने का दांव है।’

    ‘ये खेल कब तक चलेगा’
    शिवसेना ने आरोप लगाया है कि ईडी का दवाब बना कर आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है. लिखा है, ‘महाराष्ट्र सरकार को गिराने का धंधा निश्चित तौर पर कौन कर रहा है? इस साजिश का खुलासा हो जाने के बाद भी बागी उनके नाम के जयकारे लगा रहे हैं. उस पर शिवसेना और सरकार के पक्ष में जो खड़े हैं, उन लोगों को ‘ईडी’ की फांस में फंसाकर आवाज दबाने की कोशिश जारी ही है. महाराष्ट्र के सियासी पटल पर ये खेल और कब तक चलेगा.’

    ‘अपने स्वाभिमान को देखें’
    शिवसेना के मुतबिक भारतीय जनता पार्टी से जो लोग गठजोड़ करना चाहते हैं, उन्हें महाराष्ट्र के प्रति अपने स्वाभिमान की एक बार जांच कर लेनी चाहिए. जैसा कि दानवे कहते हैं, राज्य में अगले दो दिनों में उनकी सरकार आ जाएगी, बागियों की नहीं. इसके लिए वे जल्दी में हैं, लेकिन क्या महाराष्ट्र यह पाप स्वीकार करेगा?

    Share:

    बारिश में अपना कीमती मोबाइल रखें सुरक्षित, ये मोबाइल कवर देंगे पूरी सुरक्षा

    Tue Jun 28 , 2022
    इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल रेन कवर के बारे में बता रहे हैं। इन कवर के ऊपर से आप मोबाइल को ऑपरेट भी कर सकते हैं। नई दिल्ली। आजकल बारिश का मौसम करीब आ रहा है और ऐसे में मोबाइलों को सुरक्षित रखना काफी जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखकर यहां पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved