लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में शिवसेना (Shivsena) प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव (Chunav) लड़ेगी। संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में शिवसेना ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार (BJP government) के शासन में कानून व्यवस्था (Law and order) पूरी तरह फेल हो गई है और बहन बेटियां (sister daughters) सुरक्षित नहीं है। दारुलशफा में हुई बैठक में प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह (Thakur Anil Singh) ने कहा कि यूपी में सरकार ब्राह्मणों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था ही हालत भी खराब है। बेरोजगारी और महंगाई से भी जनता त्रस्त है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved