• img-fluid

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना (यूबीटी) ने जारी कर दी 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

  • October 26, 2024


    मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए (For Maharashtra Assembly Elections) शिवसेना (यूबीटी) (Shiv Sena (UBT)) ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Second list of 15 Candidates) जारी कर दी (Released) ।


    प्रदेश की विपक्षी महागठबंधन महाविकास अघाड़ी में मौजूद कांग्रेस, राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) पार्टियों में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है। इसके बाद से पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों के ऐलान का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) ने अपने 15 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी।

    पार्टी ने धुले शहर से अनिल गोटे, चोपड़ा से राजू तडवी, जलगांव शहर से जयश्री महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेलके, दिग्रस से पवन जायसवाल, हिंगोली से रूपाली पाटिल, परतुर से आसाराम बोराडे, देववली से योगेश घोलप, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, कल्याण पूर्ण से धनंजय बोडारे, श्रीगोंदा से अनुराधा नागवाड़े, शिवडी सीट से अजय चौधरी, भयखला से मनोज जामसुतकर, कणकवली से संदेश पारकर और वडाला से श्रद्धा जाधव को मैदान में उतारा है।

    इससे पहले पार्टी ने 23 अक्टूबर को अपने 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। इस तरह शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अब तक अपने 80 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी को अब अपने सिर्फ पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारने हैं।

    दरअसल, सीट शेयरिंग को लेकर कई दिनों से चल रहे गतिरोध के बाद कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) से मिलकर बने महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का फॉर्मूला तय किया। बता दें कि 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार सत्ता में है। प्रदेश में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी।

    Share:

    कश्मीर में आतंकवाद को पाकिस्तान बढ़ावा दे रहा है - भारतीय सेना

    Sat Oct 26 , 2024
    श्रीनगर । भारतीय सेना (Indian Army) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) कश्मीर में (In Kashmir) आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है (Is promoting Terrorism) । बूटा पाथरी हमले से यह साबित हो गया है । रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, “कश्मीर में शांति और स्थिरता को बाधित करने के उद्देश्य से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved