• img-fluid

    इंडिया गठबंधन के संयोजक को लेकर शिवसेना यूबीटी ने जताई आशंका, कहा- किसी प्रमुख नेता को नहीं…

  • August 14, 2023

    मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी का विजय रथ रोकने के इरादे से 26 दल एक साथ आएं हैं. 18 जुलाई को इन दलों की बेंगलुरु में बैठक हुई थी, जिसमें इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस-I.N.D.I.A का गठन हुआ था. अब इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाने को लेकर कोशिश तेज हो गई है.

    1 सितंबर को होने वाली नई बैठक में गठबंधन के संयोजक के नाम का ऐलान होने की संभावना है. लेकिन इसके पहले गठबंधन के प्रमुख घटक दल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने एक आशंका जाहिर कर दी है.

    प्रमुख नेता को नहीं लेना चाहिए पद- शिवसेना यूबीटी

    शिवसेना यूबीटी का मानना है कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रमुख नेता को संयोजक का पद नहीं लेना चाहिए. शिवसेना के मुताबिक, प्रमुख नेता को ये पद इसलिए नहीं लेना चाहिए, क्योंकि वे आगामी चुनाव में अपने राज्य में चुनाव प्रचार, उम्मीदवार तय करने जैसे महत्वपूर्ण कामों में व्यस्त रहेंगे.


    ऐसे में संयोजक की जिम्मेदारी मिली तो उनके काम में मुश्किल आएगी. हालांकि, शिवसेना यूबीटी के इस मत के बाद ये सवाल भी है कि क्या इंडिया गठबंधन के दूसरे दल इस बात से इत्तेफाक रखेंगे.

    मुंबई में होनी है बैठक

    इंडिया गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुंबई में होनी है. बेंगलुरु की तरह ही 31 अगस्त को डिनर का कार्यक्रम है, जबकि 1 सितम्बर को मुख्य बैठक होगी. इस बैठक में संयोजक के नाम का ऐलान किया जा सकता है. अभी तक ऐसी चर्चा है कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है.

    नीतीश कुमार के अलावा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को भी बड़ी जिम्मेदारी दी सकती है. चर्चा है कि सोनिया गांधी को चेयरपर्सन बनाया जा सकता है. मुंबई में होने वाली बैठक की मेजबानी शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुट करेगा.

    Share:

    भारत की जी-20 अध्यक्षता पर ब्रिटेन का बड़ा बयान, ब्रिटिश मंत्री ने कही बड़ी बात

    Mon Aug 14 , 2023
    नई दिल्ली: भारत इस साल जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। इस पर दुनियाभर के देशों की नजर है। इसी बीच जी-20 पर ब्रिटेन की ओर से बड़ा बयान आया है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने भारत में हो रहे जी-20 को लेकर बड़ी बात कही है। ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री ने कहा कि भारत का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved