• img-fluid

    किसान आंदोलन को लेकर शिवसेना का बीजेपी के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना

  • January 31, 2021

    नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून (Agricultural Law) के विरोध में दिल्‍ली में चल रहे किसान आंदोलन (kisan Andolan) का समर्थन करते हुए शिवसेना ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी (BJP) के बहान कांग्रेस (Congress) पर भी निशाना साधने की कोशिश की है। शिवसेना ने कहा कि दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस के दिन जो कुछ भी हुआ उसके बाद किसानों को देशद्रोही ठहरा दिया गया है। शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस के शासन में भी कुछ अलग नहीं होता था।


    किसान आंदोलन को लेकर शिवसेना ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली में किसान हिंसक हुए, क्‍योंकि उन्हें उस तरह से उकसाया गया। किसानों को उकसानेवाला और किसानों को लाल किले तक ले जानेवाला आखिरकार भाजपा परिवार से निकलना। इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है?

    सामना में लिखा गया, ‘शरद पवार जैसे नेता बार-बार कह रहे हैं कि पंजाब को अशांत न बनाएं। उसके पीछे के सत्य को समझने की मानसिकता सत्ताधारियों की नहीं है। किसानों के नेता राष्ट्रपति भवन में जाकर अपनी व्यथा व्यक्त करके आए, लेकिन लाभ क्या हुआ? राष्ट्रपति भवन लोकभावना से कई मील दूर है। मुंबई में किसानों के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निवेदन देने निकले तब हमारे महामहिम राज्यपाल के गोवा के दौरे पर होने की बात कही गई। संस्थाओं पर राजनीतिज्ञों को बैठाएंगे तो और क्या होगा? यह विषय सिर्फ भाजपा तक के लिए ही सीमित नहीं है। कांग्रेस के शासन में भी अलग कुछ नहीं होता था।’


    शिवसेना के मुखपत्र में कहा, ‘आज सरकार ने किसानों को देशद्रोही ठहरा दिया है। साल 1975 में सरकार के खिलाफ आंदोलन करनेवालों को इंदिरा गांधी ने भी ‘राष्‍ट्रद्रोही’ शक्ति कहकर ही कमजोर किया था। सत्ताधारी पार्टी की प्रेरणा से जब दंगे होते हैं तब अहिंसा पर दिए गए प्रवचन उपयोगी सिद्ध नहीं होते हैं। किसानों का आंदोलन किस तरह से राष्ट्रद्रोही है इस पर भाजपा का आईटी विभाग अब सोशल मीडिया में प्रवचन झाड़ रहा है। अंतत: प्रधानमंत्री, गृहमंत्री की कुछ जिम्मेदारी है कि नहीं?’ अखबार में साथ ही लिखा, ‘दिल्ली में 26 जनवरी को इतना बड़ा हिंसाचार हुआ, इस पर न तो प्रधानमंत्री बोले और न ही हमारे गृहमंत्री। मोदी व शाह आज प्रमुख संवैधानिक पदों पर बैठकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। पंजाब के किसानों से ऐसा बर्ताव करना मतलब देश में अशांतता की नई चिंगारी भड़काना है।’

    Share:

    आईएसएल-7 : हाईलैंडर्स ने मुम्बई को 2-1 से हराया, टॉप-4 में पहुंचा

    Sun Jan 31 , 2021
    गोवा। बीते 13 मैचों से चला आ रहा मुम्बई सिटी एफसी का विजयरथ आखिरकार शनिवार रात रुक गया। नॉर्थस्ट युनाइटेड एफसी ने देसहोर्न ब्राउन द्वारा पहले हाफ में तीन मिनट के भीतर किए गए दो गोलों की मदद से बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में मुम्बई को 2-1 से हराते हुए पहली बार हीरो इंडियन सुपर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved