• img-fluid

    मास्क नहीं पहनने के सवाल पर बोले शिवसेना सांसद, मैं पीएम मोदी को फॉलो करता हूं

  • December 31, 2021

    नई दिल्ली। मास्क नहीं पहनने (not wearing a mask) से जुड़े एक सवाल पर जवाब देते हुए शिवसेना के सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने कहा कि वो पीएम मोदी को फॉलो (Follow PM Modi) करते हैं। दरअसल संजय राउत गुरुवार को महाराष्ट्र के नासिक में एक कार्यक्रम में मौजूद थे। इस कार्यक्रम में वो बिना मास्क के नजर आए। जब पत्रकारों ने उनसे मास्क नहीं पहनने की वजह के बारे में पूछा तब उन्होंने पीएम मोदी का उदाहरण दे दिया। पत्रकारों ने राज्यसभा सांसद से पूछा कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं पहना?


    मैं मोदी को फॉलो करता हूं-राउत
    इस सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से मास्क पहनने के लिए कहते हैं। लेकिन वो खुद यह नहीं पहनते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मास्क पहनते हैं, लेकिन मोदी राष्ट्र के नेता है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करता हूं, इसलिए मैं मास्क नहीं पहनता..और यहां तक कि लोग भी मास्क नहीं पहनते।’ हालांकि, उसी वक्त शिवसेना के प्रवक्ता ने कहा कि सभी लोगों को मास्क पहनना चाहिए और सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।

    महाराष्ट्र के मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव
    संजय राउत ने आगे कहा कि अभी अहम आदेश लागू हो चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कोरोना के केस नहीं बढ़ेंगे। एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले, उनके पति सदानंद सुले, एनसीपी विधायक प्रजाकट तनपुरे, महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ इन सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसलिए सभी को सार्वजनिक कार्यक्रम में विशेष ध्यान रखना चाहिए।

    Share:

    सिद्धू ने स्‍वयं को माना CM पद का दावेदार, कहा- उन पर भरोसा किया तो पंजाब नई बुलंदियों को छुएगा

    Fri Dec 31 , 2021
    पटियाला । पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर खुद को सीएम पद (CM post) के दावेदार के तौर पर पेश करते हुए कहा कि अगर उन पर और उनके पंजाब मॉडल पर भरोसा किया, तो आने वाले समय में पंजाब नई बुलंदियों को छुएगा। सिद्धू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved