• img-fluid

    मुंबई हिट एंड रन केस में शिवसेना नेता का बेटा मिहिर शाह गिरफ्तार, कार के बोनट पर महिला को घसीटा

  • July 09, 2024

    मुंबई: मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले (mumbai’s Worli hit and run case) में फरार चल रहे आरोपी मिहिर शाह (Mihir Shah) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मिहिर शाह को ठाणे के शाहपुर (Shahpur in Thane) से गिरफ्तार कर वर्ली पुलिस स्टेशन लाया गया. पुलिस ने इस मामले में 12 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. मिहिर शाह ही वो शख्स है, जिसकी गाड़ी से एक्सीडेंट होने के बाद एक महिला की जान चली गई थी. मिहिर तभी से फरार चल रहा था. मुंबई पुलिस ने मिहिर की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें लगाई थीं. साथ ही देश से भागने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया गया था.

    एक दिन पहले ही आरोपी मिहिर शाह के पिता व शिवसेना नेता राजेश शाह को जमानत मिली थी. हादसे के बाद वर्ली पुलिस ने पिता राजेश शाह और उनके ड्राइवर राजेंद्र सिंह बीदावत को गिरफ्तार किया था. दोनों को 8 जुलाई को सेवरी कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने सुनवाई के बाद राजेश को शाह को ज्यूडीशियल कस्टडी और ड्राइवर राजेंद्र सिंह को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा था. राजेश ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिस पर कोर्ट ने उसे 15 हजार रुपए के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी थी.


    वहीं मिहिर शाह की मां और बहन को भी हिरासत में लिया गया है. दोनों को विरार इलाके से हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि अगर मिहिर शाह के फरार होने में मां और बहन की भूमिका रही होगी तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं मुख्य आरोपी मिहिर शाह की गिरफ्तारी के बाद मृतक महिला के पति प्रदीप नखवा ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मिहिर शाह ने जब अपनी BMW कार से टक्कर मारी तो मैं दूर जा गिरा, जबकि पत्नी का कपड़ा टायर में लिपट गया. आरोपी पत्नी को घसीटते हुए करीब दो किलोमीटर तक ले गया.

    मृतक महिला के पति प्रदीप नख्वा ने कहा कि अगर मिहिर शाह नशे में नहीं होता तो वह गाड़ी रोकता. वो नशे में ही गाड़ी चला रहा था. इसलिए गाड़ी नहीं रोकी. मैंने उसकी गाड़ी पर हाथ मारा, उसे रोकने के लिए कहा, लेकिन वह उनकी पत्नी को घसीटते हुए लेकर चला गया. प्रदीप नख्वा ने कहा कि अब तीन दिन बाद गिरफ्तारी हुई है, लेकिन इंसाफ कैसे मिलेगा, उसके नशे में होने की रिपोर्ट कैसे आएगी? इस मामले की जांच दबाव में हुई है. वह बहुत बड़े नेता का बेटा है और सत्ता पक्ष से सबंधित नेता का बेटा है. इसलिए सरकार से मेरी मांग है कि हमें इंसाफ दें.

    Share:

    टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर, द्रविड़ की लेंगे जगह

    Tue Jul 9 , 2024
    नई दिल्ली: टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया (Team India new head coach) है और तमाम अटकलों को सही साबित करते हुए बीसीसीआई ने पूर्व स्टार ओपनर गौतम गंभीर (gautam gambhir) को टीम इंडिया की जिम्मेदारी दी है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह (BCCI secretary Jay Shah) ने मंगलवार 9 जुलाई को गंभीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved