मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद (Post) को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इसे लेकर चल रहे घमासान के बीच गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह (Amit Shah) के घर पर महायुति की बैठक हुई। हालांकि, इस बैठक में भी महाराष्ट्र के सीएम चेहरे से पर्दा नहीं उठा। सीएम के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री पद पर भी सबकी नजरें हैं। लगातार इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे या नहीं। इस बीच, शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने साफ कह दिया कि अगर शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करेंगे तो पार्टी के ही किसी और शख्स को यह जिम्मेदारी दी जाएगी।
शिरसाट ने कहा कि शिंदे निश्चित तौर पर केंद्रीय मंत्री के तौर पर केंद्र में नहीं जाएंगे। इससे पहले बुधवार को ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम दे दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मेरे मन में सीएम बनने की लालसा नहीं है। पीएम मोदी और अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे मुझे मंजूर होगा। सरकार बनाते समय मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी। मैं चट्टान की तरह साथ खड़ा हूं। भाजपा की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, हमें मान्य होगा। भाजपा का सीएम मुझे मंजूर है।’
औरंगाबाद पश्चिम विधानसभा सीट पर फिर से वापसी करने वाले शिरसाट ने कहा, ‘अगर शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं तो हमारी पार्टी के किसी अन्य नेता को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। वह (शिंदे) शाम तक इस पर फैसला करेंगे।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved