मुंबई। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों ही गठबंधन दलों के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच बुधवार को शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र को धोखा दिया है। उन्होंने पहले के चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट मांगने के लिए जनता से माफी भी मांगी। ठाकरे राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ थे। दोनों नेताओं ने हातकणंगले निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के उम्मीदवार सत्यजीत पाटिल के समर्थन में कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी में एक रैली की।
रैली में सत्ता परिवर्तन की घटना का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला नहीं सुनाया कि असली शिवसेना किसकी है ब्लकि, चुनाव आयोग और विधानसभा अध्यक्ष ने अपना फैसला सुनाया। ठाकरे ने कहा कि जब कोई भी भाजपा से हाथ मिलाने को तैयार नहीं था, तब शिवसेना ही भाजपा के साथ थी लेकिन उन्होंने उस व्यक्ति की सरकार गिराई, जिसके परिवार ने भाजपा के लिए सब कुछ किया। मैंने पहले के चुनावों में पीएम मोदी के लिए वोट मांगा, इसके लिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं, उन्होंने महाराष्ट्र को धोखा दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved