मुंबई। महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Maharashtra Environment Minister Aaditya Thackeray) को जान से मारने की धमकी देने वाले 34 वर्षीय आरोपी को पश्चिमी क्षेत्रीय साइबर पुलिस (Western Regional Cyber Police) ने बेंगलुरु (Bangalore) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ठाकरे (The accused Thackeray)के व्हाट्सएप (Whatsapp) पर मैसेज कर धमकी दी थी। एक मैसेज में ठाकरे पर अभिनेता सुशांत राजपूत की हत्या करने का आरोप लगाया है।
आरोपी (charged) ने 8 दिसंबर की आधी रात के करीब सबसे पहले आदित्य ठाकरे को वाट्सएप पर मैसेज किया।इसमें उन्होंने सुशांत सिंह की मौत को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद उसने तीन फोन किए. ठाकरे ने इसे रिसीव नहीं किया।इसके बाद आरोपी ने आदित्य ठाकरे को जान से मारने की धमकी भेजी। ठाकरे ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी ने ठाकरे को जान से मारने की धमकी दी थी. भेजे गए मैसेज में आरोपी ने लिखा- ‘तूने सुशांत सिंह राजपूत को मारा अगला नंबर तेरा होगा।’ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का फ़ैन बताने वाले जयसिंह ने 8 दिसंबर की रात भेजे मैसेज में ठाकरे को अपशब्द भी कहे थे। साइबर पुलिस ने तकनीक की मदद से जांच की।उन्हें बताया गया कि आरोपी उस समय बेंगलुरु में था जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved