मुंबई: लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में एमवीए यानी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है और कौन-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसका भी ऐलान हो गया है. एमवीए में सीट शेयरिंग के जिस फॉर्मूले का ऐलान हुआ है, उसके मुताबिक, उद्धव ठाकरे की शिवसेना सबसे अधिक 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस 17 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमवीए में सीट शेयरिंग का ऐलान किया. सांगली सीट जहां शिवसेना के खाते में चली गई है, वहीं भिवंडी पर एनसीपी (शरद गुट) चुनाव लड़ेगा. पहले इस सीट पर कांग्रेस अपनी दावेदारी पेश कर रही थी, मगर अब स्पष्ट हो गया है कि इन दो सीटों पर कांग्रेस नहीं लड़ेगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नाना पटोले ने कहा कि हमने बड़ा मन करके सीट शेयरिंग का आज एलान किया है. उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचारी सरकार है, उसे हटाना है. सांगली और भिंवडी में हमारे कार्यकर्ता शिवसेना और एनसीपी के लिए जरूर काम करेंगे. कांग्रेस का मत शिवसेना और एनसीपी को जरूर ट्रांसफर होगा. अब भिवंडी और संगली का विषय खत्म हो गया है.
जानें किसके हिस्से में कौन सी सीट आई?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved