img-fluid

शिवसेना 21, NCP 10 और कांग्रेस… महाराष्ट्र में MVA गठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान

April 09, 2024

मुंबई: लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में एमवीए यानी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है और कौन-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसका भी ऐलान हो गया है. एमवीए में सीट शेयरिंग के जिस फॉर्मूले का ऐलान हुआ है, उसके मुताबिक, उद्धव ठाकरे की शिवसेना सबसे अधिक 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस 17 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमवीए में सीट शेयरिंग का ऐलान किया. सांगली सीट जहां शिवसेना के खाते में चली गई है, वहीं भिवंडी पर एनसीपी (शरद गुट) चुनाव लड़ेगा. पहले इस सीट पर कांग्रेस अपनी दावेदारी पेश कर रही थी, मगर अब स्पष्ट हो गया है कि इन दो सीटों पर कांग्रेस नहीं लड़ेगी.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नाना पटोले ने कहा कि हमने बड़ा मन करके सीट शेयरिंग का आज एलान किया है. उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचारी सरकार है, उसे हटाना है. सांगली और भिंवडी में हमारे कार्यकर्ता शिवसेना और एनसीपी के लिए जरूर काम करेंगे. कांग्रेस का मत शिवसेना और एनसीपी को जरूर ट्रांसफर होगा. अब भिवंडी और संगली का विषय खत्म हो गया है.

जानें किसके हिस्से में कौन सी सीट आई?

  • कांग्रेस (17 सीट): नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर,भंडारा-गोंदिया, गड़चिरौली, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुम्बई नार्थ सेंट्रल, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामेटक, नार्थ मुम्बई.
  • एनसीपी (10 सीट): बारामती, शिरूर, सातारा, भिवंडी, दिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, अहमनगर दक्षिण, बीड.
  • शिवसेना (उद्धव 21 सीट): जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगड, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी, बुलढाणा, हतकडंगले, संवहाजिंगर, सांगली, हिंगोली, यवतमाल, मुम्बई नार्थ पश्चिम, मुम्बई दक्षिण मध्य, दक्षिण मुम्बई, मुम्बई नॉर्थ ईस्ट.

Share:

अब वाटर रिचार्जिंग के लिए शहरभर में बोरिंग

Tue Apr 9 , 2024
जलजमाव वाले क्षेत्रों में रिचार्ज साफ्ट लगाना शुरू, सौ उद्यानों में और सौ जलजमाव क्षेत्रों में लगाएंगे इंदौर। नगर निगम (Nagar nigam) द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जलजमाव वाले क्षेत्रों की सूची बनाने के साथ-साथ अब उन स्थानों पर रिचार्ज साफ्ट (बारिश का पानी बोरिंग कर जमीन में भेजने) की कवायद शुरू हो गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved