• img-fluid

    प्रचार के अंतिम सप्ताह में शिव, सिंधिया और तोमर पहुंचेंगे खंडवा-जोबट

  • October 20, 2021

    • महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा भी खंडवा में करेंगी प्रचार

    इंदौर। उपचुनाव by-election)  के प्रचार के अंतिम सप्ताह 21 से 28 अक्टूबर तक संभाग की दोनों सीटों पर भाजपा (BJP) ने बड़े नेताओं की सभाओं का प्लान तैयार किया है। खंडवा (Khandwa) और जोबट में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) और नरेंद्रसिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) की सभा तथा रोड शो की तैयारी की जा रही है। वहीं पूर्व मंत्री गोपीनाथ मुंडे (Former Minister Gopinath Munde) की बेटी पंकजा भी खंडवा में प्रचार करने पहुंच रही हैं।


    अंतिम दिनों में भाजपा (BJP)  मतदाताओं तक पहुंचने का कोई भी मौका नहीं छोडऩा चाहती। अभी तक जिन मंत्रियों (Minister) को क्षेत्रों की जवाबदारी दे रखी है, उनके साथ-साथ मुख्यमंत्री (Chiefminister)  और प्रदेश अध्यक्ष ही प्रचार में देखे जा रहे हैं। भाजपा (Bjp)  कल 21 अक्टूबर को जनसंघ का स्थापना दिवस भी मनाएगी। वहीं 22 अक्टूबर को पंकजा मुंडे बुरहानपुर और नेपानगर पहुंच रही हैं। महाराष्ट्र से लगे जिलों में उनका अच्छा प्रभाव है और इसी को लेकर उन्हें यहां भेजा जा रहा है। 23 को मुख्यमंत्री बुरहानपुर (Chief Minister Burhanpur) पहुंच रहे हैं। वे रात्रि विश्राम भी यहीं करेंगे। बुरहानपुर (Burhanpur)  विधानसभा के प्रभारी गोपी नेमा ने बताया कि सभा के साथ उनका रोड शो भी हो सकता है। 24 को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तो 25 को नरेंद्रसिंह तोमर उपचुनाव वाली दोनों सीटों पर प्रचार करने पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन का डोज लगने का जश्न, किसानों को सम्मान निधि की राशि तथा प्रधानमंत्री की मन की बात के जरिए भी मतदाताओं को जोड़ा जाएगा। खंडवा की अन्य विधानसभाओं के साथ-साथ जोबट विधानसभा के लिए भी इन नेताओं के कार्यक्रम तय किए गए हैं। आखिरी तीन दिन मुख्यमंत्री के कई क्षेत्रों में रोड शो रखे जाने की भी योजना है।

    Share:

    भंवरकुआं क्षेत्र में चार दिन तक बॉथरूम में पड़ा रहा छात्र का शव

    Wed Oct 20 , 2021
    युवती ने की आत्महत्या, दो लोगों की संदिग्ध मौत की जांच भी कर रही पुलिस इंदौर।  भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) में एक छात्र (student) का शव करीब चार दिन तक बॉथरूम (bathroom) में पड़ा रहा। बदबू आने पर पड़ोसियों (neighbors) ने पुलिस (police) को सूचना दी, तब शव को बाहर निकाला। मौत का कारण जानने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved