- स्वर्ण कलश स्थापना व नवीन प्रतिमाओं के साथ कलश यात्रा निकाली-पूर्णाहुति 15 अप्रैल को
महिदपुर। नगर के मध्य स्थित रणजीत हनुमान मंदिर चौक बाजार पर शुक्रवार से 4 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरूआत हुई। इस दौरान रणजीत हनुमान मंदिर पर स्वर्ण कलश स्थापना समारोह के साथ ही शिव पंचायत प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव किया जा रहा है। 15 अप्रैल सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूर्णाहुति होगी।
इसी कड़ी में 12 अप्रैल शुक्रवार को गणेश पूजन, हेमाद्रि, दश विधि स्नान, मंडप स्थापना, मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापना हुई। 13 अप्रैल शनिवार को प्रात: 8.30 बजे कलश यात्रा एवं नवीन प्रतिमा का नगर भ्रमण हुआ तथा रात्रि 8 बजे से संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति नयन नंदलाल मंडल, राज समंद द्वारा दी जाएगी। रविवार 14 अप्रैल आवाहित देवता पूजन, प्रधान देवता यज्ञ के साथ ही सोमवार 15 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तथा 4.30 बजे जैन धर्मशाला, तिलक पथ पर महा प्रसादी वितरण के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा। रणजीत हनुमान मंदिर समिति ने धर्मप्राण जनता से कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।