सीहोर: मध्य प्रदेश (MP) में 7 मार्च से 13 मार्च तक इंदौर-भोपाल राजमार्ग (Indore-Bhopal Highway) पर सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम चितावलिया हेमा स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में 7 मार्च से 13 मार्च तक शिव महापुराण कथा का आयोजन (Organization of Shiva Mahapuran Katha) किया जाएगा. कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात सुगम बनाए रखने के लिए मार्गों का डायवर्सन किया गया है. आयोजन समिति द्वारा जिला प्रशासन को पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की जानकारी दी गई है.
कार्यक्रम के दौरान आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में उज्जैन से दर्शन करके आने वाले श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम के कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे. शिवमहापुराण कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होगा, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी. ऐसे में भोपाल से इन्दौर जाने वाले भारी वाहनों के लिए भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इन्दौर जाने की व्यवस्था की जाएगी. तूमडा दोराहा मोड़ होते हुए इन्दौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहनों को देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जाना पड़ेगा.
पांच से 13 मार्च तक आयोजित शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भारी यातायात को सीहोर-आष्टा हाईवे मार्ग से संचालित न कर डायवर्सन किया गया हैं. इसके अतिरिक्त भोपाल से सीधे आष्टा, देवास, इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन और यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ और अमलाहा होते हुए इंदौर की ओर जाएंगे. इसी प्रकार इंदौर से भोपाल सीहोर जाने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ और क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे. केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे. अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से ही संचालित किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved