img-fluid

‘शिव के भरोसे’ होगी विधानसभा की नैया पार

August 10, 2023

  • सर्वाधिक आयोजन 5 नंबर विधानसभा में तो एक नंबर में लगातार चल रहे आयोजन, अब अक्टूबर में जया किशोरी की कथा करवाएंगे शुक्ला

इंदौर, संजीव मालवीय। इन दिनों भगवान शिव की भक्ति चरम पर है तो राजनीति के साथ धर्म को जोडक़र विधानसभा टिकट की जुगाड़ करने वाले दावेदार शिव के भरोसे अपनी विधानसभा की नैया पार करने में लगे हुए हैं। सबको विश्वास है कि भूतभावन उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी कर देंगे। इसको लेकर 1 और 5 नंबर विधानसभा में सबसे ज्यादा आयोजन हो रहे हैं। 4 नंबर में भी विधायक को धार्मिक यात्रा शुरू करना पड़ी, जबकि 2 और 3 नंबर विधानसभा में अभी कोई धार्मिक हलचल दिखाई नहीं दे रही है।

जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे वर्तमान विधायक और विधानसभा चुनाव टिकट चाहने वाले दावेदारों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। इनमें से कई धर्म के सहारे क्षेत्र में घुसपैठ बनाने में लगे हैं तो कई श्रावण मास में जनता का मन भांपकर भोले की भक्ति में रमे हुए हैं। इनमें एक नंबर में वर्तमान विधायक संजय शुक्ला सबसे आगे हैं। लगातार धार्मिक यात्राओं के माध्यम से क्षेत्र को धर्ममय करने वाले शुक्ला का टिकट तय है, लेकिन वे लोगों को अपने से जोड़े रखना चाहते हैं। इसलिए अभी हाल ही में रुद्राभिषेक का कार्यक्रम कर चुके हैं और उसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लाकर अपना राजनीतिक रसूख भी बता चुके हैं, वहीं कई ऐसे दूसरे उम्मीदवार भी हैं, जो लगातार अपने क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियों को लेकर सक्रिय हैं।
गोलू शुक्ला-गोलू भी इस बार एक नंबर से भाजपा के टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। गोलू कावड़ यात्रा के पहले इस क्षेत्र में क्रिकेट और कन्हैया मित्तल की एक बड़ी भजन संध्या करवा चुके हैं। अब वे गणोशोत्सव मनाने की तैयारी धूमधाम से कर रहे हैं।
सुदर्शन गुप्ता-गुप्ता ने अभी कोई बड़ा आयोजन नहीं किया है, लेकिन वे हर साल चुनरी यात्रा के माध्यम से क्षेत्र में माहौल बनाते हैं और उसी को लेकर अभी अंदरूनी तैयारियां चल रही हैं। एक नंबर से फिर से लडऩे की चाह रखने वाले गुप्ता इस बार शक्ति प्रदर्शन में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं।

एकलव्यसिंह गौड़-विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र वैसे तो हिन्द रक्षक संगठन के बैनर तले आयोजन करते रहते हैं, लेकिन इस बार वे श्रावण मास में उज्जैन और ओंकारेश्वर की यात्रा के माध्यम से अपने क्षेत्र के लोगों को धार्मिक यात्रा करवा रहे हैं। वार्ड स्तर पर वे आयोजन कर रहे हैं। सत्यनारायण पटेल-संजय शुक्ला के बाद पटेल धार्मिक आयोजनों में सबसे आगे हैं। वे अभी तक दर्जनों आयोजन करवा चुके हैं और फिलहाल श्रावण मास में 5 लाख घरों में रुद्राक्ष, शिव चालीसा तथा बिल्वपत्र के पौधे बांट रहे हैं। इसके पहले वे भजन संध्या के साथ-साथ जया किशोरी की नानी को मायरो के माध्यम से महिलाओं का एक बड़ा जमावड़ा भी कर चुके हैं।

नानूराम कुमावत-पांच नंबर भाजपा से टिकट की दावेदारी करने वाले कुमावत एक बड़ी अयोध्या यात्रा निकाल चुके हैं, जिसमें वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को ले गए थे, वहीं भगवा यात्रा और तिरंगा यात्रा के माध्यम से शहर में वल्र्ड रिकार्ड बनाया तो फिलहाल वे बूथों पर लगातार हनुमान चालीसा के पाठ करवाकर कार्यकर्ताओं को जोडऩे में लगे हैं। स्वप्निल कोठारी-कोठारी 5 नंबर से कांग्रेस के टिकट पर अपना हक जता रहे हैं। वे लगातार सामाजिक आयोजन कर रहे हैं, जिसमें एक कार्यक्रम में तो कमलनाथ भी आ चुके हैं, लेकिन उन्हें भी शिवभक्ति का सहारा लेना पड़ा। वे घर-घर जाकर बिल्वपत्र और अभिमंत्रित रुद्राक्ष बांट रहे हैं। पांच नंबर में पेरेलर टीम खड़ी करने वाले कोठारी के साथ पिछला निगम चुनाव लड़े उम्मीदवार भी खड़े हुए हैं तो कई कांग्रेस नेता भी साथ में घूम रहे हैं।

इन्होंने भी किए आयोजन
चार नंबर विधानसभा में कांग्रेस से टिकट की चाह रखने वाले अक्षय बम धार्मिक कार्यक्रम करवा चुके हैं। एक नंबर में अमरदीप मौर्य कारसेवकों के सम्मान के साथ-साथ हनुमान चालीसा के पाठक का आयोजन करवा चुके हैं। 2 नंबर में विधायक रमेश मेंदोला कुछ न कुछ आयोजन करते ही रहते हैं। अब वहां गणेशोत्सव तथा नवरात्रि महोत्सव की तैयारी धूमधाम से हो रही है। 3 नंबर में आकाश विजयवर्गीय अपनी संस्था देव से महादेव के नाम पर धार्मिक आयोजन करते हैं, लेकिन इस बार उनका पूरा ध्यान क्षेत्र में विकास पर्व के आयोजनों में हैं। यहां कांग्रेस के पिंटू जोशी 6 महीने पहले भी आयोजन करवा चुके हैं, लेकिन अब क्षेत्र में ध्यान दे रहे हैं। इसके साथ ही 4 नंबर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के माध्यम से लगातार सक्रियता बनाए हुए हैं। देपालपुर में कुछ दिन पहले मनोज पटेल भी कथा करवा चुके हैं। 3 नंबर में अखिलेश शाह फाग उत्सव, हनुमान चालीसा पाठ और उसके बाद बच्चों का क्रिकेट करवाकर टेबलेट बांट चुके हैं।

Share:

अब नहीं दिखेगी मिठाई के डिब्बों पर प्लास्टिक

Thu Aug 10 , 2023
सिगरेट पैकेट कैंडी कुल्फी को भी प्लास्टिक से नहीं कर सकते कवर इंदौर, विकाससिंह राठौर।  देश में मिठाई (Sweets) के डिब्बे और सिगरेट (Cigarettes) के पैकेट को पैक करने वाली प्लास्टिक (Plastics) फिल्म का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। हालांकि इसे लेकर पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Environment) ने पूर्व में आदेश जारी किया था, लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved